Shahzada Trailer Out: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘शहज़ादा’ का ट्रेलर आउट, मारधाड़ और कॉमेडी से भरपूर होगी फिल्म

By  
on  

बॉलीवुड के मोस्ट एलिजेबल बैचलर कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म शहजादा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस में कृति सेनन और मनीषा कोइराला भी अहम रोल में नजर आ रही हैं. ट्रेलर में कार्तिक दमदार एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है. ‘शहजादा’ अल्लू अर्जुन की ‘अला वैकुंठपुरमूलू’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.

कार्तिक और कृति सेनन की फिल्म 'शहजादा' का एक फुल एक्शन फिल्म है. ट्रेलर की शुरुआत में एक्शन के साथ कार्तिक की आवाज में डायलॉग सुनाई देता है कि, "फैमिली पर आए तो डिस्कशन नहीं करते हैं एक्शन करते हैं."  इसके बाद  कार्तिक आर्यन के पिता के रोल में परेश रावल नजर आते हैं जो कहते है कि इसे बाउंसर बनना है कि लॉयर और कार्तिक कहते है कि दोनों. दोनो की एक दूसरे के साथ केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है.
रोहित धवन द्वारा निर्देशित फिल्म 'शहजादा' अल्लू अर्जुन की स्टारर तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अला वैकुण्ठपुररामुलू' का ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के अलावा मनीषा कोइराला भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. वहीं फिल्म 'शहजादा' 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ट्रेलर रिलीज से पहले कार्तिक ने इंस्टा पर एक तस्वीर भी शेयर की थी. तस्वीर में वे भगवान के आएगा हाथ फिल्म और ट्रेलर की सफलता के लिए हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं.

Recommended

Loading...
Share

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: Unknown: open(/var/lib/php/sessions/sess_90qbh535mmuhqur1belu3j9gs5, O_RDWR) failed: No space left on device (28)

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace:

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: Unknown: Failed to write session data (files). Please verify that the current setting of session.save_path is correct (/var/lib/php/sessions)

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: