पिछले दिनों रानू मंडल और कच्चा बादाम फेम भुबन बडयाकर कि तरह ही बिहार का एक युवक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। युवक शराब के नशे में पकड़ा गया था और बिहार कि बक्सर पुलिस ने उसे पकड़कर लॉकअप में बंद कर दिया था। वहीँ लॉकअप में युवा कन्हैया ने एक ऐसा भोजपुरी गाना गाय कि रातों रात वायरल हो गया। लॉकअप में गाना गाकर फेमस होने वाले कन्हैया को अब भोजपुरी फिल्म में गाने के कई ऑफर भी मिल रहे थे। लेकिन उसकी किस्मत तब और बदल गयी जब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर अंकित तिवारी ने उसके साथ एक एल्बम बनाने कि घोषणा कर दी। कन्हैया राज को अब हर तरफ से गाने के ऑफर मिल रहे हैं। भोजपुर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े यूपी और बिहार के 4 लोगों ने उन्हें गाने का ऑफर दिया हैं।
कन्हैया राज इस वीडियो में भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का गाना गा रहा है। कन्हैया बिहार के कैमूर का रहने वाला है। दरअसल,बिहार पुलिस ने उसे नशा करने की वजह से गिरफ्तार किया था। इसी दौरान कैदी ने टाइमपास करते हुए पवंनसिंह का गाना गुनगुनाने लगा। इसी दौरान पुलिस स्टेशन में उनका वीडियो किसी ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो बॉलीवुड के कंपोजर सिंगर अंकित तिवारी तक पहुंच गई। जिसके बाद अंकित तिवारी ने उसकी आवाज पर इतना इंप्रेस हो गए कि मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां तक अंकित तिवारी ने उसे गाने का मौका दे डाला। अंकित तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘नशा एक सामाजिक बुराई है और सिर्फ कला में शक्ति है इस बुराई को हराने की। जी मैं इस व्यक्ति को अपनी म्यूजिक कंपनी की तरफ से एक गाना गाने का मौका देता हूं।’=
नशा एक सामाजिक बुराई है और सिर्फ कला में शक्ति है इस बुराई को हराने की ।@shalabhmani जी मैं इस व्यक्ति को अपनी म्यूजिक कंपनी @MistMusic_ की तरफ से एक गाना गाने का मौका देता हूं । https://t.co/qug7cto5Rp
— Ankit Tiwari (@officiallyAnkit) January 9, 2023
यूपी के देवरिया से बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को भी उनका दर्द भरा गाना बहुत पसंद आया है। उन्होंने यूपी के मशहूर त्रिनेत्र स्टूडियो में गाने का मौका देने की बात कही।कन्हैया का एक यूट्यूब चैनल भी है। जिस पर ये अपने भाई के साथ गाने अपलोड करते रहते हैं। कन्हैया ने बताया कि मैं 2018 से गाना गाते आ रहा हूं और एंटरटेनमेंट गाने यूट्यूब पर बनाता हूं।