नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट के करीब रविवार को हुए एक विमान हादसे में कम से कम 68 लोगों की मौत पुष्टि हो गई। विमान में चालक दल के सदस्यों समेत कुल 72 लोग सवार थे। यात्रियों में पांच भारतीय नागरिक शामिल थे। नेपाल की यती एअरलाइंस का विमान एटीआर-72, जिस पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास गिरा, उसका उद्घाटन नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दाहाल प्रचंड ने इसी साल की पहली जनवरी को किया था। इस विमान हादसे में नेपाल की जानी-मानी लोक गायिका नीरा छन्त्याल भी सवार थीं।
सिंगर नीरा छन्त्याल पोखरा में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। ऐसे में प्लेन क्रैश में नीरा छन्त्याल का भी निधन हो गया। महीनेभर पहले ही नीरा छन्त्याल ने यूट्यूब पर अपना नया वीडियो शेयर किया था। वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव नहीं थीं। लेकिन अपने सिंगिंग वीडियो को यूट्यूब पर जरूर शेयर करती थीं। नीरा के गानों को लोकल पब्लिक काफी पसंद भी करती थीं। उन्होंने पिरतीको डोरी संग कई बढ़िया नेपाली गानों को गाया था।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर नेपाल विमान हादसे पर दुख जताया है, उन्होंने कहा, 'नेपाल में दुखद हवाई दुर्घटना से आहत हूं, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कीमती जान चली गईं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।'
इस विमान को लेकर जानकारी सामने आई है कि लैंडिंग से पहले ही हवा में प्लेन में आग लग गई थी। नेपाली मीडिया द काठमांडू पोस्ट से यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि यति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जानकारी मिली है कि हादसे के बाद पोखरा एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। ये प्लेन क्रैश पोखरा एयरपोर्ट के पास ही हुआ है।