By  
on  

BJP नेताओं को सलाह बेवजह हिंदी फिल्मों पर न करें कमेंट्स, पठान विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दे दी है सख्त हिदायत 

शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और आशतोष राणा जैसे शानदार कलाकार भी हैं। हाल ही में किंग खान इसकी स्क्रीनिंग में अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे थे। अब थियेटर में इसके दस्तक देने से पहले ही फिल्म के ओटीटी रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया है। हालाँकि अभी भी कुछ संघठन फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर इसका विरोध भी कर रहे हैं। 

इन सब विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान ने शाहरुख़ खान और फिल्म के मेकर्स को कुछ राहत भरी खबर दी है। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं को कई संदेश दिए। इनमें कई सुझाव और कुछ नसीहतें भी थीं। पीएम मोदी ने नेताओं को गलत बयानबाजी से बचने की सलाह दी। 

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि हम सारे दिन काम करते हैं और कुछ लोग किसी फिल्म पर बयान दे देते हैं। इसके बाद इसकी चर्चा पूरे दिन मीडिया में होती है और वही चलता रहता है। पीएम मोदी ने कहा कि नेताओं को बेवजह के बयानों से बचना चाहिए। हालांकि पीएम मोदी ने न ही किसी नेता का नाम लिया और न ही किसी फिल्म का। हालांकि जैसे ही यह खबर सामने आई लोग इसे पठान फिल्म से जोड़कर देखने लगे। पठान फिल्म के गाने पर हाल ही में काफी बवाल मचा था और पार्टी के कुछ नेताओं ने इस पर अपना विरोध भी जताया था। 

यह खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि यह बात जरूर नरोत्तम मिश्रा के लिए कही गई होगी। फिल्म पठान को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया था। फिल्म पठान इसी महीने रिलीज होने वाली है और इसके एक गाने पर काफी बवाल हो रहा है।पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से पसमांदा मुसलमानों, बोहरा मुस्लिमों तक पहुंच बनाने को कहा। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive