बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत और उनके ब्वॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्सफैंस को फ्रांस की अदालत ने फरमान जारी कर पेरिस के पॉश इलाके में स्थित फ्लैट को खाली करने का आदेश दिया है. मल्लिका और उनके ब्वॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्सनफैंस ने पेरिस के टोनी 16 एरांडिस्मेंट में फ्लैट लिया हुआ है, जिसका किराया न दे पाने के कारण उन्हें अदालत से फ्लैट खाली करने का आदेश दिया है.
14 दिसंबर के एक अदालती फैंसले में अदालत ने शेरावत और उनके फ्रांसीसी पति सिरिल औक्सेंफेंस को 78,787 यूरो (60 लाख रु.) का भुगतान न कर पाने के कारण उनके फर्नीचर को जब्त करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है.
मकान मालिक के मुताबिक शेरावत और उनके बॉयफ्रेंड साइरिल ने 1 जनवरी 2017 से मकान को 6,054 यूरो प्रति माह पर किराये पर लिया था, लेकिन उन्होंने किराए का भुगतान नहीं किया, केवल 2,715 यूरो का एक ही भुगतान किया.
14 नवंबर को पेरिस की अदालत में सुनवाई के दौरान, उनके वकील ने दोनों की वित्तीय कठिनाई में होने की दलील दी साथ ही उनके वकील ने मल्लिका शेरावत के काम के 'अनियमित' प्रकृति पर बल दिया. बॉलीवुड में अपने काम के चलते, 40 साल की अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को 'मर्डर', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' और 'वेलकम' जैसी फिल्मों के लिए मुख्य रूप से जाना जाता है. मल्लिका शेरावत को बड़े पर्दे पर 2016 में आखिरीबार चीनी फ़िल्म 'टाइम रियाडर्स' में देखा गया था.