बच्चन परिवार की बहु और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन मुश्किल में घिर गयी हैं। उन पर आरोप लगा है की उन्होंने साल भर से कोई टैक्स नहीं भरा है। जिसके बाद नासिक (महाराष्ट्र) के अड़वाड़ी गांव में 1 हेक्टेयर ज़मीन का ₹21,960 गैर-कृषि कर अदा ना करने को लेकर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को नोटिस जारी किया गया है। सिन्नर के तहसीलदार एकनाथ बंगाले ने मंगलवार को बताया, "अभिनेत्री के कानूनी सलाहकार ने बताया कि बुधवार तक टैक्स अदा कर दिया जाएगा।" यह ज़मीन 2009 में खरीदी गई थी।
ऐश्वर्या राय ने नासिक के सिन्नर के अड़वाड़ी इलाके में एक पवन चक्की के लिए जमीन खरीदी दी थी। जिसका उन्होंने करीब एक साल से टैक्स जमा नहीं किया है। इस जमीन का टैक्स 21,960 रुपए है। इस बकाया टैक्स के चलते सिन्नर के तहसीलदार ने 9 जनवरी को ऐश्वर्या राय को नोटिस भेजा था। ऐश्वर्या के अलावा 1200 अन्य संपत्ति मालिकों को भी टैक्स बकाया के लिए नोटिस जारी किया गया है।
ऐश्वर्या राय 776 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। वह अपनी एक फिल्म के लिए 10-12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। ऐश्वर्या लोरेल, लक्स, नक्षत्र डायमंड ज्वेलरी, टाइटन, लोधा ग्रुप, कल्याण ज्वेलर्स जैसे बड़े ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। वह अकेले ब्रांड इंडोर्समेंट से 80-90 करोड़ रुपये कमाती हैं। मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में एक 21 करोड़ रुपए का अपार्टमेंट है। वहीं उनके पास दुबई में भी अपार्टमेंट है।
ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म पोन्निनियन सेल्वन 1 में नजर आई थीं। इस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। इस फिल्म में उनके साथ चियान विक्रम कार्थी, तृषा कृष्णन, जयम रवि, शोभिता धूलिपाला और ऐश्वर्या लक्ष्मी भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आए थे। यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।