उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब ड्रेसेज से आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इतना ही नहीं, वह अपने ड्रेसिंग सेंस से लोगों को हैरान भी कर डालती हैं। उर्फी के सोशल मीडिया पर भी लाखों चाहने वाले हैं। इन सबके बीच कई लोगों को उर्फी जावेद के कपड़ों और तौर तरीकों पर गंभीर आपत्ति भी है। पिछले दिनों उनके खिलाफ भाजपा नेता चित्रा वाघ द्वारा अश्लीलता फैलाने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। ऐसे ही उनके खिलाफ शिकायतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर उर्फी ने एक मीडिया समूह से बात करते हुए अपनी जान को लकीर चिंता भी जताई है। उन्होंने बताया है कि उन्हें कई धमकियाँ भी मिल रही है।
लगातार मिल रही धमकियों के बीच उर्फी का कहना है कि, इन धमकियों से उनका पूरा परिवार बुरी तरह से डरा हुआ है जिसके बाद उन्होंने अपने लिए सुरक्षा की मांग की थी। उर्फी के खतरे को देखते हुए अबमहाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने मंगलवार को मुंबई पुलिस से उर्फी की सुरक्षा के अनुरोध पर गौर करने को कहा।
उर्फी ने बताया है कि,”बड़े राजनीतिक नेता हैं जो चीजों को अपने हाथ में लेना चाहते हैं। अगर उन्हें लगता है कि कुछ गैर कानूनी है, तो उन्हें पुलिस या अदालत में जाना चाहिए, लेकिन यहां के लोग मुझे सार्वजनिक रूप से धमकी देकर और यह कहकर कानून अपने हाथ में लेना चाहते हैं कि वे मुझे मारेंगे।”
“इसलिए मुझे असुरक्षित महसूस होता है और इसके अलावा मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं बचा है। कोई आम इंसान मुझे धमकी नहीं दे रहा है, बल्कि राजनेता, जिनके पास कई लोगों को भड़काने की पावर है। कई लोग उन्हें फॉलो करते हैं और ऐसे ही वो लोगों को मुझे मारने के लिए भी भड़का सकते हैं, ये सही नहीं है।”
उर्फी ने उन लोगों को भी जवाब दिया है, जो कहते हैं कि वह लोगों की अटेंशन के लिए ऐसे कपड़े पहनती हैं। उर्फी ने कहा,”कौन तय करता है कि क्या सही है किया गलत? सिलेब्स कहते हैं कि मैं ये सब अटेंशन के लिए कर रही हूं, हां मैं ये अटेंशन के लिए कर रही हूं। ये इंडस्ट्री ही मशहूर होने और अटेंशन पाने के लिए है तो इसमें गलत क्या है?”