By  
on  

Pathaan के सवाल पर शाहरुख़ खान को ना पहचानने वाले CM हिमंत बिस्वा के कुछ घंटे में बलदे स्वर, कौन शाहरुख़ ? से सीधे श्री खान कहकर संबोधित करने लगे

बॉलीवुड फिल्म किंग खान शाहरुख़ खान कि फिल्म 'पठान' को लेकर विवाद है जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रिलीज से पहले फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' पर जमकर विवाद देखने को मिला था। बता दें इस सॉन्ग में दीपिका ने ऑरेंज कलर की बिकनी पहनी है जिसके रंग को लेकर कई लोगों ने विरोध जाहिर किया था। जिसे लेकर बजरंग दल से लेकर कई धार्मिक संगठनों ने 'बेशर्म रंग' में दीपिका की बिकनी पर आपत्ति जताई। जिसके बारे में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से उनका रिएक्शन जानने की कोशिश की गई। इस बारे में सीएम ने कहा कि 'कौन शाहरुख खान ? मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानता हूं और न ही पठान के बारें में मुझे कुछ मालूम हैं।'

लेकिन चंद घंटे बाद ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के सुर बदल गए उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि रात करीब दो बजे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने उनको फोन किया था। सरमा का यह बयान तब सामने आया है जब गुवाहाटी में शाहरुख की फिल्म पठान की स्क्रीनिंग के दौरान हिंसक प्रदर्शन को लेकर सरमा ने ट्वीट करके कहा था कि शाहरुख खान कौन है? मैं उनकी फिल्म पठान के बारे में कुछ नहीं जानता।

ता दें कि शुक्रवार को बजरंग दल के कुछ लोगों ने असम के नरेंगी स्थित थिएटर्स के बाहर पठान फिल्म का विरोध जताते हुए नारेबाजी की। इस बीच लोगों ने शाहरुख की फिल्म के पोस्टर भी जला दिए। इस बारे में जब असम के सीएम से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ' एक्टर ने उन्हें कॉल नहीं किया। जब भी ऐसी कोई समस्या देखने को मिली है तो बॉलीवुड से जु़ड़े लोगों ने मुझे फोन किया है। अगर खान उन्हें फोन करते हैं तो मैं इस मामले को जरूर देखूंगा।' सीएम ने आगे बताया कि 'अगर लोगों ने कानून को अपने हाथों में लेने की कोशिश की तो उनके खिलाफ केस रजिस्टर किया जाएगा।' 

इस बारे में जब कुछ पत्रकारों ने सीएम से कहा कि शाहरुख बॉलवुड के सुपरस्टार हैं तो उन्होंने जवाब में कहा कि 'हमें अपने क्षेत्र की चिंता होनी चाहिए न कि हिंदी सिनेमा की। Dr.Bezbarua-Part 2 रिलीज  होने वाली है आपको इस फिल्म को देखना चाहिए।'

Recommended

PeepingMoon Exclusive