शाहरुख़ खान को बॉलीवुड का किंग ऐसे ही नहीं कहा जाता। चार वाल बाद शाहरुख़ कि वापसी हो रही है। उनकी फिल्म पठान को लकेर देश भर में विरोध जारी है लेकिन बादशाह खान ने ये साबित कर दिया है कि ऐसे विरोधों से उनकी फिल्म के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता है। तब ही तो शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत 'पठान' की ऐडवांस टिकट बुकिंग ₹14 करोड़ के पार हो गई है। बकौल रिपोर्ट्स, ₹14 करोड़ में से ₹1.79 करोड़ एनसीआर रीजन और ₹1.74 करोड़ की बुकिंग मुंबई से हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता ने भी ऐडवांस टिकट बुकिंग में बड़ा योगदान दिया है।
Top Advance Booking at National Chains for #Pathaan & will beat #Brahmastra tomorrow noon #SRK #PathaanAdvanceBooking#KGF2: 5.15L#Brahmastra: 3.02L#Pathaan: 2.65L (3 days to go)*
#83: 1.17L#Drishyam2: 1.16L#RRR: 1.05L#BhoolBhulaiyaa2: 1.03L#LSC: 63K#VikramVedha: 60K https://t.co/Qx4q7rZ6w9— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) January 21, 2023
शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण (Shah Rukh Khan Deepika Padukone) की फिल्म 'पठान' की अड्वान्स बुकिंग (Pathaan Advance Booking) की शुरुआत हो चुकी है। अड्वान्स बुकिंग अभी दो दिन और चलेगी और अभी से, पहले दिन के लिए शाहरुख खान की फिल्म ने 2.65 लाख टिकट सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड (Box Office Worldwide) की रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का अड्वान्स बुकिंग कलेक्शन 3। 02 लाख था, आरआरआर (RRR) का 1.05 लाख और दृश्याम 2 (Drishyam 2) का 1.17 लाख था। आरआरआर और दृश्याम 2 के कलेक्शन को तो पठान ने पहले ही दिन के कलेक्शन से पीछे छोड़ दिया है और कहा जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र की अड्वान्स बुकिंग सेल्स भी पठान के सामने नहीं टिक पाएंगी।