लंबे इंतजार के बाद आखिरकार किंग खान ने पठान बनकर सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री मार दी है। फिल्म को देख निकले फैंस शाहरुख की इसे अब तक की बेस्ट एंट्री बता रहे हैं। वहीं इसके साथ ही सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर भी थिएटर में दिखाया गया, जिसने पैंस की खुशी को दोगुना कर दिया है। पठान ने पहले दिन 50 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। लेकिन आईएमडीबी (IMDb) पर पठान को कितनी रेटिंग मिली है, ये आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।
पठान, 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और फिल्म की IMDb रेटिंग सामने आ गई है। पठान का जितना तगड़ा कलेक्शन रहा है, IMDb रेटिंग में फिल्म उतना कमाल नहीं दिखा पाई है। पठान को 6.8 की एवरेज IMDb रेटिंग मिली है। बता दें कि फिल्म को 49.3% लोगों ने 10 रेटिंग, 5.6% लोगों ने 9 रेटिंग, 3.2% लोगों ने 8 रेटिंग, 2% लोगों ने 7 रेटिंग, 2% लोगों ने 2 रेटिंग और 34.3% लोगों ने 1 रेटिंग दी है। पठान की IMDb रेटिंग के लिए कुछ 21,314 लोगों ने वोटिंग (खबर लिखे जाने तक) की है।
पठान की बंपर कमाई
पठान को लेकर दर्शकों में काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा था। न सिर्फ शाहरुख खान के फैन्स बल्कि सलमान खान के फैन्स भी फिल्म को लेकर उत्साहित थे। फिल्म रिलीज के बाद फैन्स काफी खुश हैं। एक ओर जहां क्रिटिक्स और सोशल मीडिया पर फिल्म को अच्छा रिव्यूज मिले हैं तो दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस पर भी धमाका हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड करीब 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं भारत में सभी भाषाओं का कलेक्शन मिलाकर 53.25 करोड़ रुपये रहा है। जबकि सिर्फ फिल्म के हिंदी वर्जन ने 51.60 करोड़ की कमाई की। बता दें कि ये अर्ली ट्रेंड्स हैं और आधिकारिक आंकड़े थोड़े बहुत कम ज्यादा हो सकते हैं।