By  
on  

'पठान' की तारीफ में 'क्वीन' ने पढ़े कसीदे, कंगना रनौत ने शाहरुख़ की फिल्म की जमकर तारीफ, कहा- ऐसी फिल्में जरूर चलनी चाहिए 

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लंबे टाइम बाद किंग खान को देख फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म में टाइगर ने भी पठान का साथ दिया है। यानी शाहरुख के साथ फिल्म में सलमान भी दिखाई दिए हैं। फिल्म में ताबड़तोड़ सीटियां बज रही हैं, लेकिन वहीं कई जगह फिल्म को लेकर विरोध भी हो रहा है। लेकिन इन सबके बीच क्वीन कंगना रनौत ने भी फिल्म पठान की जमकर तारीफ की है। 

अनुपम खेर और कंगना रनौत फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। जहां कंगना रनौत ने कल ही बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई को दिखाकर फिल्म के हिट बताने पर लताड़ लगाई वहीं आज उनकी बॉक्स ऑफिस पर हिट होने को तैयार फिल्म की तारीफ करते वीडियो आई है। कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी की रैप-अप पार्टी में पठान के बारे में बात की। अपने इमरजेंसी के सह-कलाकार अनुपम खेर और सतीश कौशिक के साथ मीडिया से बात करते हुए, कंगना ने कहा कि वह चाहती हैं कि फिल्म निश्चित रूप से काम करे।

कंगना ने कहा, पठान अच्छा कर रही है। ऐसी फिल्में चलनी चाहिए और मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गए हैं, हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है। मुझे लगता है कि इस तरह की फिल्में चलनी चाहिए। अनुपम खेर ने यह भी कहा, पठान एक बहुत बड़ी फिल्म है, जो बहुत बड़े बजट पर बनी है। बता दें कि इनके अलावा करण जौहर ने भी फिल्म की तारीफ की थी।  उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि किंग खान कहीं नहीं गए हैं वो बस इंतजार कर रहे थे। 

फैंस 'पठान' के क्लाइमैक्स और ट्विस्ट एंड टर्न की जमकर तारीफ कर रहे हैं। पठान में शाहरुख खान RAW एजेंट बने हैं। वे देश को बचाने के लिए दुश्मनों से लड़ते दिखाई दे रहे हैं। उनके एक्शन सीन्स के लोग मुरीद हो गए हैं।

वहीं जॉन अब्राहम इस फिल्म में जिम का किरदार निभा रहे हैं। कभी अपने देश के लिए लड़ने वाले जिम, क्यों देश के खिलाफ जो जाते हैं, इसकी कहानी फिल्म में बयां की गई है। उनका किरदार भी फिल्म में अहम बताया जा रहा है।

Recommended