शाहरुख खान 4 साल बाद जिस तरह की धमाकेदार वापसी चाहते होंगे 'पठान' से बिल्कुल वैसा ही है। प्रशंसकों की भीड़ सिनेमाघरों की तरफ टूट पड़ी है। पहले दो दिन तो ज्यादातर शोज हाउसफुल गए। इसके साथ ही ऐसा लग रहा है बॉलीवुड का सूखा भी खत्म हो गया है। फिल्म ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने शुक्रवार को बताया कि 'पठान' फिल्म ने रिलीज़ के दूसरे दिन भारत में कुल ₹68 करोड़ की कमाई की जिसके साथ ही वह एक दिन में इतनी कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई। वहीं, यशराज फिल्म्स ने बताया कि फिल्म का दुनियाभर में कमाई का आंकड़ा ₹219.6 करोड़ पहुंच गया है।
पहले दिन 55 करोड़ की शानदार ओपनिंग की, वहीं अब दूसरे दिन फिल्म को 26 जनवरी की छुट्टी का फायदा मिला और फिल्म ने इतिहास रच दिया। ‘पठान’ पहली हिंदी फिल्म बन गई जिसने एक दिन में करीब 70 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने 26 जनवरी को 68 करोड़ का बिजनेस किया और फिल्म की अब तक की कुल कमाई 123 करोड़ हो गई है।
ALL #BO RECORDS DEMOLISHED… #Pathaan creates HISTORY on Day 2 as well… FIRST #Hindi film to near ₹ 70 cr on a *single day*… Wed 55 cr, Thu 68 cr [#RepublicDay]. Total: ₹ 123 cr. #Hindi version. #India biz. UNIMAGINABLE. UNPRECEDENTED. UNSTOPPABLE. pic.twitter.com/r6ZKG9QA5Y
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2023
वहीं तमिल और तेलुगु की कमाई मिला दें तो फिल्म ने ढाई करोड़ का बिजनेस दूसरे दिन किया है। यानी दूसरे दिन की टोटल कमाई 70.50 करोड़ हो गई है। फिल्म ने पहले दिन तमिल और तेलुगु में 2 करोड़ का बिजनेस किया है। जो लोग 25 जनवरी को ये फिल्म नहीं देख पाए थे वो 26 जनवरी की छुट्टी का फायदा उठाकर फिल्म देखने गए। इससे पहले इतना क्रेज कभी किसी हिंदी फिल्म के लिए देखने को नहीं मिला था। वहीं दुनियाभर में फिल्म ने दो दिन में 65 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
महज दो दिन में ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इससे पहले भी एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड पठान के नाम ही था जिसने ओपनिंग डे पर हिंदी में 55 करोड़ का कारोबार किया और वॉर और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कमाई को पछाड़ दिया था।