निखिल आडवाणी की अगली फिल्म में वाणी कपूर के साथ काम करेंगी शहनाज़ गिल, हाल में ही ख़त्म किया है सलामन की 'किसी का भाई किसी की जान'

By  
on  

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के लिए साल 2023 बेहद खास रहने वाला है। इसी साल शहनाज़ बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salmann Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। वो इसी साल रिलीज़ भी होना है। शहनाज़ ने अभी अपनी फिल्म ख़त्म ही किया था की उनके हाथ एक और बड़ी फिल्म लग गयी है। शहनाज गिल को एक बड़ी फिल्म ऑफर हुई है जो एक्ट्रेस ने साइन भी कर ली है। बता दें कि इस फिल्म को डायरेक्टर निखिल आडवाणी (Nikkhil Advani) डायरेक्ट कर रहे हैं।  

शहनाज गिल जिस नई फिल्म का हिस्सा बनी हैं, वो पांच महिलाओं की कहानी है जिसमें वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी अहम भूमिका निभा रही हैं।  कहा जा रह है कि ये एक वोमन सेंट्रिक फिल्म है और इसकी शूटिंग मार्च, 2023 से, भोपाल में होगी।  इस किरदार के लिए शहनाज ने ट्रेनिंग करना भी शुरू कर दिया है।   

खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही शुरू होने वाली थी। लेकिन मौसम की वजह से टाल दी गई थी। अब यह फिल्म इसी साल मार्च महीने में भोपाल में फ्लोर पर जाएगी। शहनाज अपने किरदार में ढलने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। अदाकारा अपने किरदार को बेहतर बनाने के लिए एक्टिंग की स्पेशल ट्रेनिंग भी ले रही हैं।
 

Recommended

Loading...
Share

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: Unknown: open(/var/lib/php/sessions/sess_o356nj6ldmrhh6iq0lvbeh1ia0, O_RDWR) failed: No space left on device (28)

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace:

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: Unknown: Failed to write session data (files). Please verify that the current setting of session.save_path is correct (/var/lib/php/sessions)

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: