बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' की बादशाहत क़ायम 6 दिन में वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा किया पार, इस वीकेंड तक 1000 का आंकड़ा कर सकता है पार 

By  
on  

शाहरूख खान और दीपिका पादूकोण की फिल्म पठान का बॉक्स ऑफिस पर कमाल जारी है। फिल्म मे पहले विकेंड रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े। फिल्म को देश के साथ-साथ विदेशों से भी भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म ने 5 दिनों में वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। लेकिन पहले विकेंड छुट्टियों की वजह से फिल्म को काफी फायदा हुआ लेकिन फिल्म का असली टेस्ट अब वर्किंग डेज में होगा। वहीं अब फिल्म की सोमवार की कमाई भी सामने आ गई है। जिसमें पठान की रफ्तार अब धीमी होती नजर आ रही हैं। लेकिन अगर वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो शाहरूख की फिल्म अभी भी बाजीगर बनी हुई है। 

दुनिया भर में छाई पठान
सोमवार को भी दुनियाभर में पठान के जलवे देखने को मिलें हैं। शाहरुख के फैंस उन्हें थियेटर्स में देखने के लिए एक्साइडेट हैं। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। महज 6 दिनों में पठान का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 600 करोड़ के पार जाना पठान के लिए एक बड़ी कामयाबी है। 

पहले वीकेंड कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली पठान मंडे टेस्ट में धीमी पड़ गई है। फिल्म ने रविवार को इंडिया में करीब 60.75  करोड़ की कमाई की थी। इस कमाई में पठान का हिंदी कलेक्शन 58.5 करोड़ था।  लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई आधे से भी कम हुई है।  ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान की छठे दिन की कमाई करीब 25 करोड़ के आसपास रही है। इसी के साथ फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 

शाहरुख का फिल्म में अब तक का सबसे अलग और अनोखा अवतार दिखने को मिल रहा है। उनकी धमाकेदार एंट्री ने हर किसी को चौका दिया है। पठान में शाहरुख खान RAW एजेंट बने हैं। वे देश को बचाने के लिए दुश्मनों से लड़ते नजर आ रहें हैं। फिल्म के लिए शाहरुख ने अपनी बॉडी पर भी काफी मेहनत की है। दीपिका संग शाहरुख की केमिस्ट्री देखने लायक है। जॉन अब्राहम भी फिल्म में लीड रोल में हैं। 

Recommended

Loading...
Share

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: Unknown: open(/var/lib/php/sessions/sess_10rrcopf90nk1obdva1psdgpo4, O_RDWR) failed: No space left on device (28)

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace:

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: Unknown: Failed to write session data (files). Please verify that the current setting of session.save_path is correct (/var/lib/php/sessions)

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: