Pathaan Box Office Collection : थमा नहीं है 'पठान' का तूफ़ान 7वें दिन भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कमाल, 400 करोड़ के क्लब में जल्द करेगी एंट्री

By  
on  

शाहरूख की फिल्म पठान को रिलीज हुए 7 दिन का समय बीत चुका है। फिल्म रिलीज के दिन से ही लगातार नए आयामों को छुती नजर आ रही है। शाहरूख की शानदार एंट्री ने सिनेमाघरों की रोनक वापस ला दी है। फिल्म शुरुआत से ही विवादों में रही और कई आरोपों से लड़ी लेकिन इसका फिल्म पर कुछ खास असर नहीं हुआ।  फिल्म पठान 2023 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है जो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। रिलीज के 7वे दिन भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। जिसके बाद पठान भारत में 400 करोड़ के क्लब में जल्द एंट्री करने वाली है। वहीं खबरें आ रही हैं कि, पठान के टिकटों के दाम

पठान की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी
बता दें कि, पठान ने मंगलवार यानी रिलीज के 7 वे दिन भी जमकर कमाई की है। हांलकि फिल्म की कमाई सोमवार से थोड़ी कम देखी गई है,सोमवार को पठान का इंडिया कलेक्शन 26.5 करोड़ था। मूवी ने सातवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन किया है। खबरों के अनुसार पठान की 7 दिनों की भारत में कुल कमाई 328.25 करोड़ बताई जा रही है। पठान का बॉक्स ऑफिस पर कमाल देखते हुए ये कहा जा सकता है कि,फिल्म आसानी से 400 करोड़ के पार का कलेक्शन करेगी। 

मंगलवार को भी दुनियाभर में पठान के जलवे देखने को मिलें हैं। शाहरुख के फैंस उन्हें थियेटर्स में देखने के लिए एक्साइडेट हैं। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 7 दिनों में 640 करोड़ रुपये कलेक्शन किया है। महज 7  दिनों में पठान का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 600 करोड़ के पार जाना पठान के लिए एक बड़ी कामयाबी है। 

शाहरुख का फिल्म में अब तक का सबसे अलग और अनोखा अवतार दिखने को मिल रहा है। उनकी धमाकेदार एंट्री ने हर किसी को चौका दिया है। पठान में शाहरुख खान RAW एजेंट बने हैं। वे देश को बचाने के लिए दुश्मनों से लड़ते नजर आ रहें हैं। फिल्म के लिए शाहरुख ने अपनी बॉडी पर भी काफी मेहनत की है। दीपिका संग शाहरुख की केमिस्ट्री देखने लायक है। जॉन अब्राहम भी फिल्म में लीड रोल में हैं। 

Recommended

Loading...
Share

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: Unknown: open(/var/lib/php/sessions/sess_mu8vpveti0259qesaf033oop50, O_RDWR) failed: No space left on device (28)

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace:

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: Unknown: Failed to write session data (files). Please verify that the current setting of session.save_path is correct (/var/lib/php/sessions)

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: