By  
on  

नवाज़ुद्दीन की पत्नी आलिया का बड़ा आरोप, मुझे और मेरे बच्चों को एक हॉल में बंद रखा गया है- 7 दिन से खाना नहीं दिया टॉयलेट जाने कि अनुमति नहीं 

बॉलीवुड अभिनेता नवाजद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) एक कानूनी पचड़े में फंस गई थीं।  अभिनेता की पत्नी पर वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगा था। फिर आलिया अपने पति नवाज़ से भी अलग होकर घर छोड़कर चली गयीं थी। एक दिन अचानक जब वो घर पहुंची तो उनका उनकी सास से अनबन हो गया। जिसके बाद नवाज़ की माँ ने बहु के ही खिलाफ वर्सोवा थाने में मामला दर्ज करा दिया था। अब नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी के वकील ने एक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है, "नवाज़ुद्दीन और उनके परिवार के सदस्यों ने मेरी मुवक्किल को घर से बाहर निकालने के लिए हर संभव कदम उठाया।" उन्होंने कहा, "पिछले 7 दिनों में इन लोगों ने यह सुनिश्चित किया कि मेरी मुवक्किल को भोजन, बिस्तर ना दिया जाए और ना नहाने दिया जाए।"

वकील रिजवान सिद्दीकी ने अपने बयान में कहा, "नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों ने मेरी क्लाइंट आलिया सिद्दीकी को घर से निकालने के लिए हर संभव कोशिश की। पहले उन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फिर पुलिस के माध्यम से गिरफ्तारी की धमकी दी। और अब उनपर जुल्म ढा रहे हैं।"

सोने के लिए नहीं दिया बिस्तर
वकील रिजवान ने आगे कहा, "नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों ने पिछले सात दिनों से मेरी क्लाइंट को खाना तक नहीं दिया है। वह उन्हें सोने के लिए बिस्तर तक नहीं दे रहे हैं और न ही नहाने के लिए बाथरूम दे रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने मेरी क्लाइंट के रूम में सीसीटीवी कैमरा तक लगवा दिया है। उनके कमरे के बाहर 24 घंटे बॉर्डीगार्ड तैनात रहते हैं।" 

नवाज के खिलाफ दर्ज कराएंगे मामला
वकील ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "इन सबके अलावा, उन्होंने यह तक सुनिश्चित करने की कोशिश की  थी कि मैं उनसे नहीं मिल पाऊं। लेकिन, मैंने और मेरी टीम ने जैसे-तैसे उनके साइन ले लिए हैं। अब हम नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकेंगे।" बता दें, आलिया फिलहाल नवाजुद्दीन के अंधेरी स्थित घर में ही रह रही हैं। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive