By  
on  

Pathaan In Pakistan : बैन के बाद भी चोरी चुपके पकिस्तान में हुई शाहरुख़ खान के पठान कि स्क्रीनिंग, 900 रुपये में बिक रहा टिकट

दुनिया भर में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की फिल्म पठान ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़े ही अब पाकिस्तान भी इससे नहीं बच सका है। पडोसी मुल्क पाकिस्तान में भी पठान की धूम मची हुई है। फिल्म का क्रिस इस क़दर है की वहां भी चोरी चुपके इस फिल्म की स्क्रीनिंग चल रही है। इतना ही नहीं जहाँ फिल्म दिखाया जा रहा है वहां हाउसफुल चल रहा है और टिकट 900 रूपये में भी लोग लाइन लगाकर खरीद रहे हैं। हालांकि फिल्म अभी तक पाकिस्तान में ऑफिशियली रिलीज नहीं हुई हैं, लेकिन पड़ोसी देश के कराची शहर में पठान की स्क्रीनिंग की गई है। वो भी सरकारी एरिया में। 

शाहरुख़ की पठान पाकिस्तान को छोड़कर भारत समेत कई देशों में रिलीज हुई है। फिल्म ने 6 दिन में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। दुनियाभर में पठान के चर्चे हो रहे हैं। वहीं शाहरुख खान का भी क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। शायद यही वजह है कि पाकिस्तान की आवाम को भी फिल्म देखने का मन हो गया। अब क्योंकि ऑफिशियली तो फिल्म उनके मुल्क में रिलीज हुई नहीं है, तो उन्होंने इसे दिखाने का दूसरा रास्ता निकाल लिया। 

डॉन की रिपोर्ट्स को मानें तो, फेसबुक पर एक एड पोस्ट किया गया, जहां बताया गया कि कराची में पठान की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस एड में एक टिकट का प्राइस 900 रुपये बताया गया। फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा हैं- कास्ट भी बताई गई। एड पोस्ट होने के तुरंत बाद ही लोगों ने पठान फिल्म को देखने में इंटरेस्ट दिखाना शुरू कर दिया। जहां कुछ लोगों जगह और फिल्म की क्वालिटी को लेकर सवाल किए, वहीं कुछ लोगों ने पाकिस्तान में स्क्रीनिंग को लेकर सवाल उठाए।  

एक फेसबुक पेज है, फायरवर्क इवेंट्स नाम का, जिसने फिल्म दिखाने का विज्ञापन दिया है। पिछले चार दिनों में इस पेज से चार बार पोस्ट शेयर की गई है और लोगों से टिकर खरीदने के लिए कहा जा रहा है। पोस्ट में शेयर किये गए पोस्टर पर फोन नंबर दिए गये हैं, जिसके ज़रिए आगे की जानकारी दी जा रही है। दो दिन पहले शेयर किए गए पोस्ट में पेज की ओर से लिखा गया है कि शानदार रिस्पॉन्स के चलते वो फिल्म के दो शो पांच फरवरी को भी चलाएंगे। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive