क्या कोई यक़ीन करेगा 'द अल्केमिस्ट' के लिए जाने जाने वाले ब्राजील के उपन्यासकार पाउलो कोएल्हो भी बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान के फैन हैं। उन्होंने खुद लिखा है की शाहरुख़ खान न सिर्फ अच्छे इंसान हैं बल्कि वो एक लेजेंड, दोस्त ,पर इन सबसे ऊपर एक बढ़िया ऐक्टर हैं। उनकी फिल्मों के वो दीवाने हैं और उन्हें शाहरुख़ की फिल्म माई नेम इस खान बेहद पसंद आयी थी।
इस ब्राज़ीलियन लेखक ने एक वीडियो शेयर करते हुए ये सब बातें ट्विटर पर लिख है। पाउलो कोएलो ने शाहरुख़ वो वीडियो अपने ट्विटर पर साझा किया है जब वो पठान की सफलता के बाद पहली बार अपने फैंस से मिले थे। बांद्रा वाले अपने घर मन्नत से वो 30 जनवरी को अपने घर के ऊपर आये थे और अपने फैन्स से मिले थे। पाउलो कोएलो ने शाहरुख़ खान के हैंडल पर साझा किये गए इस वीडियो को रिप्लाई करते हुए पाउलो ने शाहरुख की सराहना की है।
शाहरुख ने फैन्स का वीडियो शेयर करते हुए लिखा: मेहमान नवाज़ी 'पठान' के घर पर...मेरा संडे प्यारा बनाने के लिए सभी मेहमानों का शुक्रिया. प्रेम और आभार.
इस पर रिप्लाई करते हुए पाउलो कोएलो लिखा: किंग. लेजेंड. दोस्त. पर इन सबसे ऊपर एक बढ़िया ऐक्टर। पाउलो ने अपने उन फॉलोवर्स के लिए जो शाहरुख को नहीं जानते। उनके लिए लिखा: जो वेस्ट में इन्हें नहीं जानते, मैं इनकी एक फिल्म आप सबको सजेस्ट करता हूं, माई नेम इज खान - आई एम नॉट अ टेरेरिस्ट।
King. Legend . Friend. But above all
GREAT ACTOR
( for those who don’t know him in the West, I strongly suggest “My name is Khan- and I am not a terrorist”) https://t.co/fka54F1ycc— Paulo Coelho (@paulocoelho) February 2, 2023
बता दें कि शाहरुख खान ने करीब 4 साल बाद ‘पठान’ से धमाकेदार वापसी की है। खबरों की मानें, तो फिल्म ने 7 दिनों में दुनियाभर में करीब 624 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ‘पठान’ की रिलीज के 8 दिनों बाद भारत में इसका नेट कलेक्शन करीब 349। 75 रुपये होने का अनुमान है। 57 साल के शाहरुख खान अगली बार एटली की ‘जवान’ और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में नजर आएंगे।