मशहूर हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी एक बार फिर पुलिस और कोर्ट के लफड़े में घिर गयीं हैं। सपना चौधरी और उनके परिवार के खिलाफ पुलिस ने दहेड प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। सिंगर सपना चौधरी की भाभी ने ही ये मामला दर्ज कराया है। हरियाणा पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच mein जुट गयी है।
पलवल पुलिस के सामने दर्ज कराये गए मामले में सिंगर की भाभी ने आरोप लगाया है कि जब उसका परिवार चौधरी और उसके परिवारवालों द्वारा मांगी गई क्रेटा खरीदकर नहीं दे पाया तो उन्होंने उसका उत्पीड़न, मारपीट और यौन शोषण शुरू कर दिया। उसकी शादी सिंगर सपना चौधरी के भाई से करण से 2018 में हुई थी। उस वक़्त उनका परिवार दिल्ली के नजफगढ़ रहता था। चूँकि उनकी मांग थी तो मेरे परिवार ने शादी में खूब सारा सोना और पैसे दिए थे। शादी भी दिल्ली के एक बड़े होटल में किया था, जिसकी कीमत उस समय लगभग 42 लाख रुपये थी।
सपना की भाभी का आरोप है कि, शादी के बाद से ही उसे कई बार दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया और मारपीट की गई। सपना चौधरी की भाभी ने कहा कि जब उन्होंने अपनी बेटी को जन्म दिया तो उनके परिवार ने 3 लाख रुपये, चांदी और नए कपड़े दिए लेकिन सपना का परिवार कार मांगता रहा। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और पिछले साल मई में, उसके पति ने उसे नशे की हालत में पीटा और उसका यौन उत्पीड़न किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने मामले में क्या कहा?
पीड़िता की शिकायत के बाद डांसर सपना चौधरी, उनके भाई और मां नीलम के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक डीएसपी सतेंद्र ने बताया, "हमने मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है और मामले की जांच की जा रही है।"