By  
on  

'पठान' ने भारत में कमाए ₹400 करोड़, देश में सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी, आमिर के 'दंगल' को भी पीछे छोड़ा 

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है। कमाई के मामले में इस फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है।  हर दिन इसके कलेक्शन में इजाफा देखने को मिल रहा है। अब शाहरुख खान की फिल्म पठान ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और 400 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। 

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 11वें दिन यानी दूसरे शनिवार को भारत में 23.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसमें हिंदी वर्जन की 22.50 करोड़ और दूसरी भाषाओं में डब वर्जन की 0.75 करोड़ रुपये कमाई शामिल है। इस तरह इंडिया में पठान फिल्म की टोटल कमाई 401.40 करोड़ रुपये हो चुकी है। 

11वें दिन 'पठान' ने की इतनी कमाई
बता दें कि 'पठान' की ग्रैंड ओपनिंग करने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म काफी अच्छा कलेक्शन करने वाली है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक पठान ने 11वें दिन पूरे भारत में करीब 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि कामकाजी दिनों में पठान की कमाई में थोड़ी कमी देखने को मिली थी, लेकिन शनिवार को फिल्म ने उछाल मारते हुए 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

पहले हफ्ते के बाद 'पठान' ने दूसरे हफ्ते भी शानदार परफॉर्मेंस दी है। पूरे भारत में फिल्म ने महज 11 दिन में ही 400 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। शाहरुख की 'पठान' ने आमिर खान की फिल्म 'दंगल' को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। 387 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ दंगल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म थी, लेकिन पठान ने दंगल को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।     

Recommended

PeepingMoon Exclusive