टेलीविज़न के मशहूर रियलिटी शो 'रोडीज' और 'बिग बॉस' सीजन 12 से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कृति वर्मा मनी लॉन्डरिंग के मामले में बुरी तरह घिर गयीं हैं। उन पर करोड़ों रुपयों के हेर फेर का गंभीर आरोप लगा है। एक्ट्रेस कृति वर्मा ने गैर कानूनी तरीके से पैसे इकट्ठा किए हैं। इतना ही नहीं आयकर विभाग से टैक्स रिफंड जारी करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के साथ कृति वर्मा के रिश्ते भी सामने आए हैं। यही कारण है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कृति से सवाल-जवाब किए हैं।
मनी लॉन्डरिंग मामले में बुरी तरह फंस चुकी एक्ट्रेस कृति वर्मा पहले खुद भी GST ऑफिसर रहीं हैं। एक्ट्रेस के खिलाफ पिछले साल CBI ने कुछ लोगों के खिलाफ धोखे से टैक्स रिफंड जारी करने के मामले में कई केस दर्ज किए थे। इस मामले में टैक्स विभाग के कई बड़े दिग्गजों का नाम सामने आया था। इसमें आयकर विभाग के एक सीनियर सहायक तानाजी मंडल अधिकारी, पनवेल के व्यापारी भूषण अनंत पाचिल समेत कई लोग शामिल थे। ईडी ने PMLA के तहत जांच शुरू क दी है।
एक्ट्रेस कृति वर्मा पर 263 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगा है। आरोप है की कृति वर्मा एक्ट्रेस बनने से पहले GST इंस्पेक्टर थीं। उन्होंने अपने इसी पद का दुरुपयोग करते हुए आरोपियों के साथ मिली-भगत की। कहा जा रहा है कि कृति ने टैक्स रिफंड के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की मदद के लिए अपने वरिष्ठों अधिकारियों के लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग किया था।
मुख्य आरोपी के साथ रिलेशनशिप में हैं कृति!
यूं तो कृति वर्मा गुड्स एंड सेल्स टैक्स इन्सपेक्टर थीं। लेकिन, जब साल 2018 में उनका 'रोडीज' में सिलेक्शन हो गया तब उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी थी। कृति की जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट तब आया जब उन्हें बिग बॉस के 12वे सीजन में पार्टिसिपेट करने का मौका मिला। कृति, बिग बॉस की ट्रॉफी तो अपने नाम नहीं कर पाई थीं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा जरूर हो गया था। इसके बाद उन्हें कई वेब सीरीज के ऑफर मिले और एक डांस शो भी मिला। इसी डांस शो के दौरान कृति की मुलाकात भूषण पाटिल नाम के एक बिजनेसमैन से हुई और कुछ समय बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए। बता दें, भूषण पाटिल इस केस का मुख्य आरोपी माना जा रहा है।