
छोटे पर्दे की क्वीन एकता कपूर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल टीवी इंडस्ट्री में नया मुक़ाम हासिल करने वाली एकता कपूर ने डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी के प्रमुख का पद छोड़ दिया है। एकता कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये जानकारी दी। एकता कपूर ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा,"ऑल्ट बालाजी, भारत के प्रमुख डिजिटल मनोरंजन प्लेटफार्मों में से एक है, आज आधिकारिक तौर पर हम घोषणा करते हैं कि एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने कंपनी के प्रमुख के रूप में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। पद छोड़ने का प्रोसेस पिछले साल ही शुरू हो गया था। ऑल्ट बालाजी के पास अब एक नई टीम है। दूसरे वेंचर्स पर ध्यान देने के लिए, ये फैसला लिया गया है।
बता दें कि एकता कपूर और शोभा कपूर ने साल 2017 में ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ALTBalaji की शुरुआत की थी. इस ओटीटी प्लैटफॉर्म का कंटेंट बाकी ओटीटी प्लैटफॉर्म के कंटेंट से काफी अलग था, जिसे दर्शका भी काफ़ी पसंद करते थे। लेकिन XXX और गंदी बात जैसे इरोटिका को लेकर एकता कपूर को सुप्रीम कोर्ट से भी फटकार मिल चुकी है। एकता कपूर (Ektaa Kapoor) ने जो अपनी पोस्ट शेयर की है, उसमें उन्होंने बताया है कि विवेक कोका (Vivek Koka) अब इस ओटीटी प्लैटफॉर्म ALTBalaji के नए चीफ बिजनेस ऑफिसर रहेंगे. सिर्फ एकता कपूर ही नहीं बल्कि उनकी मां यानी शोभा कपूर भी अपने पद से हट गई हैं. विवेक कोका की बात करें तो वो काफी अनु्भवी शख्स हैं, उन्हें बिजनेस मैनेजमेंट में 20 साल का अनुभव है. उन्होंने मीडिया, ओटीटी, DTH, टेलीकॉम और बैंकिंग जैसे सेक्टर में खूब काम किया है. ALTBalaji से जुड़ने से पहले वो अतरंगी टीवी के लिए काम करते थे.