बॉलीवुड एक्टर आर माधवन का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। वो आज पहले नहीं समां रहे हैं, उनके और पूरे परिवार के लिए आज बहुत गर्व का पल है। उनके बेटे वेदांत माधवन ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल अपने नाम कर पिता का नाम रोशन किया है। बेटे की इस सफलता पर आर माधवन की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने इस खुशी को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ भी शेयर किया है।
उनके बेटे वेदांत ने 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023' में 2 या 3, बल्कि पूरे 7 मेडल्स जीतकर परिवार का नाम रोशन कर दिया है। बेटे की इस जीत पर अब पिता माधवन खुशी से गदगद हुए जा रहे है। अब पापा माधवन ने बेटे वेदांत और बाकी सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने बेटे की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
माधवन ने बताया वेदांत ने किस प्रतियोगिता में जीता कौन सा मेडल
इन फोटोज में वेदांत अपने मेडल्स और ट्रॉफी दिखाते हुए फोटोज क्लिक करवा रहे हैं। माधवन ने यह भी बताया कि बेटे को किस प्रतियोगिता में कौन सा मेडल मिला।
With gods grace -Gold in 100m, 200m and 1500m and silver in 400m and 800m . pic.twitter.com/DRAFqgZo9O
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) February 12, 2023
आर माधवन ने ट्विट के जरिए बताया कि, वेदांत ने 100 मीटर, 200 मीटर और 1500 मीटर में गोल्ड मेडल जीता है, वहीं 400 मीटर और 800 मीटर स्विमिंग में सिल्वर मेडल जीता है। इसके बाद एक अन्य ट्विट में आर माधवन ने लिखा है कि वो अपेक्षा फर्नांडिस और वेदांत की परफार्मेंस से काफी खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं।
वेदांत इस साल हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महाराष्ट्र को रिप्रजेंट कर चुके हैं। महाराष्ट्र की टीम ने इस चैंपियनशिप को तो अपने नाम किया ही साथ ही टीम के तैराकों ने स्वीमिंग में भी ट्रॉफी जीती। वहीं 2022 में आर माधवन के बेटे वेदांत ने जूनियर नेशनल तैराकी चैम्पियनशिप में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था।