मुंबई के गोरेगांव में लगातार तेंदुए के हमले के मामले सामने आ रहे हैं।कुछ दिन पहले तेंदुए ने एक चार साल के मासूम पर हमला किया था। हमले में बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया था। इसके बाद वन विभाग ने इस तरह के कई आदमखोर तेंदुओं को पकड़ा भी था। लेकिन अब तेंदुए ने एक बार फिर अपना आतंक शुरू कर दिया है। इस बार वो फिल्म सिटी के अंदर मंडरा रहा है। उसने हाल में ही एक मेकअप मैन पर हमला भी कर दिया था जिसमे वो बाल बाल बच गए।
बॉलीवुड के जाने माने मेकअप आर्टिस्ट श्रवण विश्वकर्मा पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया था। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। श्रवण ने बताया कि अपने दोस्त को शूट से छोड़ने गया था, जब उसकी बाइक एक तेंदुए से टकरा गई। श्रवण ने बताया, मैं अपने दोस्त को बाइक से छोड़ने आया था। यह शूट लोकेशन से थोड़ा आगे था और एक सुअर सड़क पार कर रहा था। मैंने सोचा कि जल्दी से यहां से निकल जाऊं। मैंने जैसे ही बाइक की स्पीड बढ़ाई तो देखा कि एक तेंदुआ सुअर के पीछे भाग रहा है। मेरी बाइक उस तेंदुए से टकरा गई।
श्रवण ने आगे बताया कि, 'मेरी बाइक तेंदुए से जा टकराई और फिर मैं बाइक से गिर गया था। तेंदुआ मेरे आसपास घूम रहा था, आगे का मुझे कुछ भी याद नहीं क्योंकि मैं बेहोश हो गया था। शायद वहां कुछ लोग पहुंच गए और मुझे डॉक्टर के पास ले गए।' इस घटना के फऔरन बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स (AICWA) के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने सरकार से इस मामले में गंभीर कदम उठाने का आग्रह किया है।
#Leopard wreaks havoc in Mumbai's Film City, suddenly attacked a passerby, The passer-by was badly hurt in the attack. @ABPNews @abpmajhatv pic.twitter.com/gzOfkW0DEI
— Suraj Ojha (@surajojhaa) February 17, 2023
श्रवण ने बताया कि वो यशराज की फिल्म छोटे मियां बड़े मियां की शूटिंग में बतौर मेकअप आर्टिस्ट काम कर रहे थे। वहीं सेट से निकलकर वो अपने दोस्त को छोड़ने गए थे। डॉक्टर ने मुझे संतोष नगर के एक अस्पताल में रेफर किया है, मुझे अभी वहीं ले जाया जा रहा है। मुझे कुछ भी आइडिया नहीं है कि मुझे क्या हुआ है. थोड़ी देर पहले ही मैं होश में आया हूं।