By  
on  

रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ का Trailer 23 फरवरी को होगा जारी, थियेटर में 17 मार्च को होगी रिलीज़ 

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे का फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज कर दिया गया था। अब फिल्म का मोशन पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। यह फिल्म अगले 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक भारतीय जोड़े की सच्ची कहानी से प्रेरित है, जिनके बच्चों को 2011 में नॉर्वेजियन वेलफेयर सर्विसेज ने उनसे छीन लिया था। 

अब मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे को लेकर एक पोस्टतर साझा किया गया है, जिसमें उन्होंने मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे का मोशन पोस्टर साझा किया। इस पोस्टर में रानी मुखर्जी एक बच्चे को गोद में लिए हुए नजर आईं और दूसरा बच्चा उनके बराबर में खड़ा है। सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी का यह लुक वायरल हो रहा है। इस मोशन पोस्टर को साझा करते हुए फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट को लेकर भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 23 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।

'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे' के इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक बच्चे को गोद में लिए दिखाई दे रही हैं।  सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी का ये इंटेस लुक चर्चा का विषय बन गया है। इसके साथ ही तरण ने 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे' के ट्रेलर रिलीज को लेकर भी जानकारी दी है। 

'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे' की कहानी 

रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की बात करें तो यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। ये एक इंडियन कपल की सच्ची कहानी है, जिनके बच्चे को साल 2011 में नॉर्वेजियन वेलफेयर सर्विस द्वारा छीन लिया गया था। फिल्म में रानी मुखर्जी के अलावा क्रिस्टजन उक्सकुला, एर्की लॉर और कैरल टैम अहम भूमिका में नजर आएंगे। आपको बता दें कि रानी मुखर्जी की आगामी फिल्म की घोषणा साल 2021 मार्च में की गई थी और 18 अक्टूबर 2021 में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गया थी। रानी मुखर्जी स्टारर ये फिल्म पहले 20 मई 2022 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया। अब ये फिल्म 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया है और इस फिल्म को निखिल आडवाणी, मनीषा आडवाणी और मधु भोजवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive