By  
on  

पत्नी के आलिया के साथ विवाद के बीच नवाजुद्दीन पर अब उनकी नौकरानी ने लगाए हैं गंभीर आरोप, कहा मुझे दुबई में ... वीडियो हुआ वायरल 

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल एक्टर की उनकी पत्नी आलिया से अनबन चल रही हैं और मामला कोर्ट-कचहरी तक पहुंच चुका है। 23 जनवरी को नवाज की मां ने एक्टर की पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं, अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बीच कतिथ नवाज़ुद्दीन के मेड सपना रॉबिन मसीह नाम उन पर गंभीर आरोप लगाया है। सपना नाम कि इस महिला ने रोते हुए एक वीडियो शेयर किया है। जिसे नवाज़ कि पत्नी के वकील ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। 

सपना नाम कि इस महिला ने दावा किया है कि वो नवाज़ के घर पर हाउस हेल्प के तौर पर काम कर रही है। सपना ने वीडियो में आरोप लगाया है कि वो नवाज के घर पर बिना खाएं-पिएं अकेली रह रही हैं और नवाज ने उसे अकेला छोड़ दिया है। साथ ही सपना नवाज पर सैलरी ना देने का भी आरोप लगा रही हैं और बता रही हैं कि वो नवाज के बच्चों की देख-रेख के लिए दुबई गई थी और वहां हाउस हेल्प के तौर पर काम कर रही है।

इस वीडियो में सपना अपील कर रही हैं कि उसे वहां से छुड़ाया जाए। इस वीडियो को आलिया सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी ने शेयर किया है और भारत सरकार के अधिकारियों से दुबई में कैद सपना को छुड़ाने की मांग की हैं। वीडियो में सपना बता रही हैं कि ‘मैं सपना बात कर रही हूं। मैं नवाजुद्दीन सर के घर पर फंस गई हूं। मैडम के जाने के बाद सर ने मुझे वीजा लगाकर दिया था, मेरी सैलरी से वीजा का पैसा काट रहे हैं। दो महीने से मुझे सैलरी नहीं मिली है। उसकी वजह से मुझे बहुत प्रॉब्लम हो रही है।

दीदी अभी गई हैं, उन्हें भी बहुत प्रॉब्लम हो रही थी, उन्हें भी इंडिया नहीं जाने दे रहे थे, वो भी बहुत मुश्किल से इंडिया पहुंची हैं। अभी मैं यहां पर अकेली हूं, मेरे पास खाने तक के पैसे नहीं है, मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि मुझे यहां से निकालों और मुझे मेरी सैलरी चाहिए, मुझे अपने घर जाना है इंडिया, मुझे जाने के लिए टिकट चाहिए और सैलरी चाहिए, मैं आपके सामने यही रिएक्वेस्ट करती हूं।’

 वीडियो को शेयर करते हुए आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी ने एक नोट भी है जिसमें लिखा है कि ‘सपना को गलत हायरिंग करके दुबई भेजा गया था। सरकारी रिकॉर्ड में लिखा है कि सपना एक सेल्स मैनेजर के तौर पर दुबई गई थी, लेकिन दुबई में वो नवाज के घर हाउसहेल्प का काम करती है।

नवाजुद्दीन ने अपने बच्चों की देखभाल के लिए एक कंपनी के जरिए सपना की हायरिंग की थी, लेकिन हायरिंग के बाद से ही उसे सैलेरी नहीं मिली है। आलिया के बच्चों सहित इंडिया आने के बाद सपना दुबई वाले घर पर अकेली रह गई।’

कुछ साल पहले, नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर यह आरोप लगाया गया था कि अभिनेता कॉल डिटेल रिकॉर्ड घोटाले के संबंध में अपनी पत्नी आलिया की जासूसी कर रहे थे। जबकि उन्होंने आरोपों को खारिज कर दिया था, साथ ही आलिया भी उनके समर्थन में सामने आई थीं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर अपने छोटे भाई मिनाजुद्दीनन की पत्नी आफरीन को दहेज के लिए मारने-पीटने का आरोप भी लग चुके हैं। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive