By  
on  

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी पर घर में बंद करने और वेतन ना देने का आरोप लगाने वाली उनकी मेड ने लिया यू टर्न, कहा मैं बरगला गयी थी साहब मुझे माफ़ कर दें 

पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी पर दुबई में वेतन दिए बगैर छोड़ने का आरोप लगाने वाली उनकी घरेलू सहायिका ने माफी मांगी है। उसने कहा, "मैंने जो भी किया...किसी के दबाव में किया। मैं आपका बुरा नहीं चाहती...आप अच्छे इंसान हैं।" गौरतलब है, नवाज़ुद्दीन की पत्नी आलिया के वकील ने कहा था कि अभिनेता ने घरेलू सहायिका का बकाया चुका दिया है।

दरअसल कई दिनों से अभिनेता नवाज़ुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया के बीच टकराव की खबरें सामने आई थीं। इस बीच बीते दिनों नवाजुद्दीन के दुबई वाले घर में काम करने वाली सपना रॉबिन मसीह नाम की लड़की का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह नवाजुद्दीन पर कई आरोप लगाती हुई दिखी थीं। सपना ने एक वीडियो का सामने आया था, जिसमें वह नवाज पर कई आरोप लगाती हुई दिखी। लेकिन कुछ घंटों बाद ही अब सपना का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नवाज से हाथ जोड़कर माफी मांगती नजर आ रही है।

नवाजुद्दीन की घरेलू सहायिका ने कही ये बात
सपना ने कहा, "मैं नवाज सर से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। वैसे तो मैं माफी के लायक नहीं हूं। मैंने जो भी किया वो किसी के दबाव में आकर किया। मैं आपका बुरा नहीं चाहती हूं, क्योंकि आप बहुत अच्छे इंसान हैं। इसकी वजह से मैं आपसे बहुत-बहुत माफी चाहती हूं। सोशल मीडिया पर जो भी वीडियो आपने देखा वो एकदम गलत था। मैं नहीं चाहती कि आप पर कोई कार्रवाई हो आप बस घर वापस आ जाइए।"

इससे पहले नवाज़ कि पत्नी आलिया सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी ने शेयर किया है और भारत सरकार के अधिकारियों से दुबई में कैद सपना को छुड़ाने की मांग की हैं। वीडियो में सपना बता रही हैं कि ‘मैं सपना बात कर रही हूं। मैं नवाजुद्दीन सर के घर पर फंस गई हूं। मैडम के जाने के बाद सर ने मुझे वीजा लगाकर दिया था, मेरी सैलरी से वीजा का पैसा काट रहे हैं। दो महीने से मुझे सैलरी नहीं मिली है। उसकी वजह से मुझे बहुत प्रॉब्लम हो रही है।

दीदी अभी गई हैं, उन्हें भी बहुत प्रॉब्लम हो रही थी, उन्हें भी इंडिया नहीं जाने दे रहे थे, वो भी बहुत मुश्किल से इंडिया पहुंची हैं। अभी मैं यहां पर अकेली हूं, मेरे पास खाने तक के पैसे नहीं है, मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि मुझे यहां से निकालों और मुझे मेरी सैलरी चाहिए, मुझे अपने घर जाना है इंडिया, मुझे जाने के लिए टिकट चाहिए और सैलरी चाहिए, मैं आपके सामने यही रिएक्वेस्ट करती हूं।’

वीडियो को शेयर करते हुए आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी ने एक नोट भी है जिसमें लिखा है कि ‘सपना को गलत हायरिंग करके दुबई भेजा गया था। सरकारी रिकॉर्ड में लिखा है कि सपना एक सेल्स मैनेजर के तौर पर दुबई गई थी, लेकिन दुबई में वो नवाज के घर हाउसहेल्प का काम करती है।

नवाजुद्दीन ने अपने बच्चों की देखभाल के लिए एक कंपनी के जरिए सपना की हायरिंग की थी, लेकिन हायरिंग के बाद से ही उसे सैलेरी नहीं मिली है। आलिया के बच्चों सहित इंडिया आने के बाद सपना दुबई वाले घर पर अकेली रह गई।’

Recommended

PeepingMoon Exclusive