आलिया भट्ट में बेहद गुस्से में हैं। उनकी नाराज़गी उस मीडिया संसथान से है जिन्होंने उनके घर के अंदर कि तस्वीरों को वायरल कर दिया। जिसके बाद आलिया ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस तक से कर दी है। आलिया ने आरोप लगाया कि जान बूझकर उनकी निजता का हनन किया जा रहा है। जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड के दूसरे कलाकारों का भी साथ मिला है।
दरअसल एक मीडिया हाउस द्वारा इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट की तस्वीरें शेयर करने के बाद अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर लिखा, "दोपहर के समय...अपने लिविंग रूम में बैठी थी। मुझे लगा...कोई मुझे देख रहा है।" उन्होंने कहा, "मैंने ऊपर देखा तो मेरे पास की इमारत की छत पर कैमरे के साथ दो लोग नज़र आए...आज सारी हदें पार हो गईं।"
जो तस्वीरें वायरल कि गयीं थीं उसमे आलिया भट्ट बांद्रा स्थित अपने घर के लिविंग एरिया में बैठी हुई नजर आई। आलिया ने उस तस्वीर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या आप मेरे साथ मजाक कर रहे हो। ये एक परफेक्ट दोपहर थी जब में अपने घर के लिविंग एरिया में थी, तभी मुझे एहसास हुआ कि कोई मुझे देख रहा है..जैसे ही मैंने ऊपर देखा दो आदमी मेरे घर के पड़ोस में बनी बिल्डिंग पर कैमरा लिए खड़े हैं। क्या ये दुनिया में हो सकता है। क्या ये किसी की प्राइवेसी का हनन नहीं है? आपके और हमारे बीच में एक लाइन थी जो आज आपने क्रॉस कर दी है।’ बता दें कि इसमें आलिया ने मुंबई पुलिस को भी टैग किया है।
मीडिया हाउस द्वारा आलिया भट्ट की चोरी-छिपे तस्वीरें खींचे जाने के बाद ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने उनके समर्थन में इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट लिखा है। अनुष्का ने लिखा, "पहले भी ये लोग ऐसा कर चुके हैं, तकरीबन 2 साल पहले (निजता के उल्लंघन) इसी कारण से हमने इनको समन किया था! यह पूरी तरह से शर्मनाक है!"