बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम पर एक हमले का वीडियो वायरल था। इस वीडियो में कुछ लोग अचानक सोनू पर हमला करने कि कोशिस कर रहे थे लेकिन वो बाल बाल बच गए। हमले का आरोप उद्धव ठाकरे कि शिवसेना के विधायक के बेटे पर लगा था। हालाँकि इस हमले में सोनू को कोई नुक्सान नहीं लेकिन उनके उस्ताद के बेटे रब्बानी खान को चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें बाद में घर भेज दिया गया है। वहीं मामले को लेकर सोनू निगम ने चेंबूर थाने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और धक्का-मुक्की करने वालों की पहचान कराई जा रही है। अब इस मामले में अपने बेटे कि हरकत पर शिवसेना विधायक प्रकाश फात्रेपेकर ने इस मामले पर सोनू निगम से माफी मांगी है।
आरोपी लड़के के पिता और शिवसेना विधायक प्रकाश फात्रेपेकर ने कहा- पूरी घटना अनजाने में हुई थी। वह किसी को धक्का नहीं देना चाहते था। मंच से उतरते ही सिंगर की सेल्फी लेने चला गया। जो हुआ वह बहुत ही दुखद है। एक लड़के के रूप में , वह बहुत विनम्र और शांत स्वाभाव का है। मैं माफी मांगता हूं, पूरी घटना पर खेद प्रकट करता हूं।
As organiser of the Chembur festival, I wish to shed light on some facts about the unfortunate incident that occurred at the end of Chembur Festival 2023.
While Shri Sonu Nigam was being hurriedly ushered off the stage after delivering his performance ( 1/3 )
— Suprada Phaterpekar (@suprada17) February 20, 2023
सोनू पर ये हमला तब हुआ था जब वो एमएलए प्रकाश फटेरपेकर (Prakash Phaterpekar) द्वारा आयोजित चेंबूर फेस्टिवल में फिनाले के दौरान सोनू निगर वहां परफॉर्म कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान विधायक के बेटे ने पहले तो सोनू के मैनेजर सायरा संग बदतमीजी की और फिर बाद में जब सोनू निगम स्टेज से नीचे आ रहे थे तो उन्होंने पहले सिंगर के बॉडीगार्ड को धक्का दिया और फिर सोनू को भी धक्का मारा। हालांकि इस धक्का-मुक्की में उनके उस्ताद के बेटे रब्बानी खान स्टेज से नीचे गिर गए। जिससे उन्हें कई चोटें आई हैं।