By  
on  

'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे': सागरिका भट्टाचार्य का किरदार निभा रहीं हैं रानी मुखर्जी, एक माँ जिसने अपने बच्चों को हासिल करने के लिए तोड़ दी थी साड़ी सीमाएं 

लंबे वक़्त के बाद रानी मुखर्जी सालों बाद बड़े परदे पर्दे पर वापसी कर रहीं हैं। रानी मुखर्जी की नई फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखकर ही लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। करण जौहर जैसे प्रोड्यूसर से भी इसे देखकर अपने आपको रोक नहीं सके हैं।  मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' असल जिंदगी की घटना पर आधारित इस फिल्म की कहानी एक मां के बारे में है, जो जबरदस्ती छीन लिए गए अपने बच्चों को सरकार के हाथों से वापस लेने के लिए एक बेहद लंबी और इमोशनल लड़ाई लड़ती है। ट्रेलर देखने के बाद आपकी आंखें जरूर नम हो जाएंगी। 

इस ट्रेलर की शुरुआत होती है एक बंगाली परिवार की जो नॉर्वे में रहता है। यहां रहती है देबीका चटर्जी जो दो बच्चों की मां हैं। देबीका अपने बच्चों से बेहद प्यार करती हैं। उनका ख्याल रखती हैं और उनकी हर जरूरत को पूरा करती हैं। लेकिन बिना किसी से पूछे, किसी को बताए एक दिन उनके बच्चों को अचानक चाइल्ड सर्विसेज वाले उठाकर ले जाते हैं। मिसेज चटर्जी उनकी गाड़ी के पीछे भागती रह जाती हैं, लेकिन बच्चों को छुड़ा नहीं पातीं। यहीं से शुरू होती है उनकी अपने बच्चों को वापस पाने की जद्दोजहद और सरकार की उनसे लड़ाई। 

इस माँ की असली कहानी आपको रुला देगी 

साल 2011 में नॉर्वे की चाइल्ड वेल्फेयर सर्विसेज ने एक इंडियन कपल अनुरूप और सागरिका भट्टाचार्य के दोनों बच्चों अभिज्ञान और ऐश्वर्या को फॉस्टर केयर में भेज दिया था।  अधिकारियों ने बच्चों को जबरदस्ती खिलाने का आरोप लगाया था। आरोप था कि सागरिका भट्टाचार्य ने एक बार बच्चों थप्पड़ मारा। अधिकारियों का कहना था कि बच्चों के पास खेलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी। कपल पर अपने बच्चों को ढंग के कपड़े और खिलौने उपलब्ध नहीं कराने का भी आरोप लगाया गया था। 

इसके बाद नॉर्वे की CWS ने बच्चों को फॉस्टर केयर में भेजने का फैसला किया था। ये भी तय किया गया था कि बच्चे 18 साल की उम्र तक फॉस्टर केयर में ही रहेंगे। इस दौरान माता-पिता को बच्चों से मिलने तक की इजाजत नहीं दी गई थी। इसके बाद कपल ने इस फैसले का काफी विरोध किया।  10 साल की लंबी लड़ाई के बाद सागरिका ने अपने बच्चों को वापस हासिल किया था। 
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive