By  
on  

'जैकलीन को चिंता करने की जरूरत नहीं', उसे टेंशन लेने की ज़रुरत नहीं है ' जब तक मैं हूँ बचाता रहूँगा: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर

तिहाड़ की मंडोली जेल में बंद देश के सबसे बड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर को हमेशा सुर्खियों में बने रहने की आदत सी हो गई है। उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही बॉलीवुड की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडेस भी खूब चर्चा में रहीं हैं। जैकलीन पर आरोप है कि सुकेश ने ठगी के पैसों से उन्हें कई महंगे गिफ्ट दिए थे। दावा यह भी है कि जैकलीन और सुकेश काफी करीब थे। इसी वजह से अभिनेत्री जैकलीन से कड़ी पूछताछ भी हुई है। जब जब इस केस से जुडी जानकारी सामने आती हैं दोनों के रिश्ते को लेकर भी अक्सर कई नए खुलासे होते हैं। 

इसी केस की सुनवाई के लिए महाठग सुकेश चंद्रशेखर की शुक्रवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी हुई है। इस दौरान अदालत के बाहर मीडिया कर्मियों से बातचीत में उसने जैकलीन फर्नांडीज को लेकर बड़ा बयान दिया। सुकेश ने कहा कि जैकलीन फर्नांडीज 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले का हिस्सा नहीं थी। उसने कहा कि उन्हें (जैकलीन) चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं उनकी रक्षा के लिए यहां हूं।

जैकलीन फर्नांडीज को लेकर उसने कहा, 'जैकलीन इस मामले का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है और मैं उनकी रक्षा के लिए हूं।'
 
इससे पहले मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में भी उसने लिखा था, 'अभी मेरे ऊपर जो आरोप है, वो महज अभी आरोप है, सिर्फ एक कहानी है, जिन्हें कोर्ट में सबूतों के साथ पेश करना होगा। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जैकलीन को पीएमएलए के तहत आरोपी बना दिया गया है। हम दोनों एक रिश्ते में थे और उसी के तहत मैंने जैकलीन और उसके परिवार को गिफ्ट दिए। इसमें जैकलीन का क्या दोष।' मुकेश ने चिट्ठी में आगे लिखा है, 'जैकलीन ने मुझसे कभी कुछ नही मांगा। बस वो चाहती थी मैं उससे प्यार करूं और हमेशा उसके साथ खड़ा रहूं। मैंने जैकलीन को जो भी गिफ्ट दिए, वो सारी मेरी मेहनत की कमाई का हिस्सा था। मैं आने वाले समय में ट्रायल के दौरान कोर्ट में यह साबित भी कर दूंगा।'
 

Recommended