मलयालम सिनेमा के लिए रविवार का दिन बड़ा मनहूस साबित हुआ। फिल्म मेकर जोसेफ मनु जेम्स का 24 फरवरी को एर्नाकुलम जिले के अलुवा के एक अस्पताल में निधन हो गया। 31 साल के जोसेफ की तबियत खराब थी और उन्हें राजागिरी अस्पताल लाया गया था। अस्पताल ने बताया कि जोसेफ को निमोनिया हो गया था। जोसेफ की पहली अपकमिंग फिल्म 'नैन्सी रानी' जल्द ही रिलीज होने वाली थी। जेम्स के निधन से मलायलम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. फैंस भी काफी दुखी हैं। फिल्ममेकर जोसफ मनु जेम्स के निधन की खबर सुनकर अभिनेत्री अहाना कृष्णा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आपके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था, आपकी आत्मा को शांति मिले।"
मनु जोसफ की पहली डेब्यू फिल्म ‘नैन्सी रानी’ जल्द ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन उससे पहले वो इस दुनिया को अलविदा कह गए। जोसेफ मनु जेम्स के इस पहली ड्रीम प्रोजेक्ट में अहाना कृष्णा, अर्जुन अशोकन, अजु वर्गीज और श्रीनिवासन जैसे कलाकार अपनी अहम भूमिका में हैं। वहीं फिल्म मेकर के निधन पर पूरी फिल्म स्टार कास्ट ने शोक व्यक्त किया है। वहीं अजु वर्गीज ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जोसेफ मनु जेम्स की तस्वीर शेयर कर लिखा, “बहुत जल्दी चले गए भाई।”
मनु अपने पीछे अपनी पत्नी मनु नैना को छोड़ गए हैं। जोसेफ मनु जेम्स का अंतिम संस्कार 26 फरवरी को दोपहर 3 बजे कुराविलंगड के मेजर आर्चीपिस्कोपल मार्थ मरियम आर्कडीकॉन चर्च में किया गया। बता दें कि जोसेफ मनु जेम्स ने 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘आई एम क्यूरियस’ में बतौर बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने मलयालम, कन्नड़ और बॉलीवुड फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था। बतौर फिल्ममेकर फिल्म ‘नैन्सी रानी’ उनकी पहली फिल्म है।