आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख़ खान का परिवार एक बार फिर पुलिस और मुकदमा के चक्करों में फंस गया है। इस बार शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। उनके खिलाफ प्रॉपर्टी से जुड़ी एक एफआईआर दर्ज करवाई गई है। गौरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरी के खिलाफ ये मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई है। यह शिकायत मुंबई निवासी किरीट जसवंत शाह ने दर्ज कारवाई है।
जो जानकारी सामने आयी है उसके मुताबिक़ गौरी खान तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर थीं। यह मामला 86 लाख रुपए के फ्लैट के मामले में दर्ज किया गया है। बता दें, सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के तुलसियानी गोल्फ व्यू में फ्लैट खरीदने से जुड़ा है। पीड़ित ने कहा है कि उसने कंपनी की ब्रांड एंबेसडर गौरी खान के प्रमोशन से प्रभावित होकर फ्लैट लिया था।
लेकिन पैसे देने के बाद भी खरीदार को फ्लैट अभी तक नहीं मिला है। बात करें गौरी के प्रोफेशन की तो भले वो स्टार शाहरुख़ खान की वाइफ है लेकिन गौरी इंडस्ट्री की जानी मानी बिजनेस वूमेन और इंटीरियर डिज़ाइनर हैं।
शिकायतकर्ता ने बताया इस घर की कीमत करोड़ों में थी और वह इसके लिए अब तक 86 लाख दे चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक घर नहीं मिल पाया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में तुलसियानी गोल्फ व्यू स्थित फ्लैट किसी और को दे दिया गया। गौरी के अलावा, तुलस्यानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक, अनिल कुमार तुलस्यानी और इसके निदेशक महेश तुलस्यानी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है।