By  
on  

बॉलीवुड की तीन एक्ट्रेस आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय, शिल्पा शेट्टी और दीपिका पादुकोण के नाम पर धोखाधड़ी, लगाया लाखों का चूना

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई जाने माने एक्ट्रेस के नाम से किये जा रहे है एक बड़े फर्ज़ीवाड़े का भंडाफोड़ किया गया है। इस लिस्ट में बॉलीवुड से एक नहीं बल्कि कई बड़ी अभिनेत्रियों का नाम है। जिनके नाम से ये पूरा खेल चल रहा था लेकिन अब पुलिस ने हाल ही में पर्दाफाश किया। दरअसल साइबर सेल ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो बॉलीवुड सेलेब्स के नाम पर फेक क्रेडिट कार्ड बनाकर बैंकों को ठग रहे थे। पिछले 2 साल से इस गैंग द्वारा बैंकों को धोखा देने का काम किया जा रहा था, और इस तरह ये लोग अबतक लाखों रुपए का चूना लगा चुके हैं।

इस मामले को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक गैंग द्वारा अबतक ठगी के लिए लगभग 98 सेलेब्स के नाम का इस्तेमाल किया जा चुका है, जिसमें एक से एक बड़े स्टार्स का नाम शामिल है। दीपिका और आलिया भट्ट के अलावा शिल्पा शेट्टी, ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, सचिन तेंदुलकर, ऋतिक रोशन, सैफ अली खान, क्रिकेटर धोनी समेत बहुत से लोगों का नाम इस्तेमाल किया गया।

बताते चलें कि इन दो सालों में इस गैंग द्वारा अबतक 90 लाख से भी ज्यादा का फ्रॉड किया जा चुका है। पहले इस गिरोह द्वारा फर्जी तरीके से सरकारी पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाए जाते थे, फिर सेलिब्रिटी के नाम पर लोन लिया जाता था और क्रेडिट कार्ड बनवाकर पूरे मामले को बड़े ही अच्छे से अंजाम दिया जाता था।मालूम हो कि 23 फरवरी के पुणे की FPL technologies Pvt. Ltd. पंनी के प्रतिनिधि शेखावत ने साइबर सेल में कंप्लेंट की थी। जिसके बाद मामले की तेजी से छानबीन करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक ने बीटेक किया है. वहीं इनके पास से 25 फर्जी आधार कार्ड, 40 क्रेडिट कार्ड, दस मोबाइल, एक लैपटाप, 42 सिम कार्ड, 34 फर्जी पैन कार्ड समेत पांच चेकबुक बरामद की गई है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive