बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) के बीच जारी विवाद हर दिन एक नया मोड़ लेता दिख रहा है। आलिया ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया था कि उन्हें और उनके बच्चों (शोरा और यानि) को घर से निकाल दिया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें अब बंगले में जाने नहीं दिया जा रहा है। आलिया ने दावा किया कि उनके पास केवल 81 रुपये हैं। इस बीच, अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शमास सिद्दीकी (Shamas Siddiqui) ने अभिनेता पर कई नए गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बीच अब नवाज़ के भाई शमास ने एक ऑडियो जारी कर उन पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है।
नवाज़ुद्दीन के छोटे भाई शमास ने अपने ट्विटर पर एक ऑडियो शेयर किया है और आरोप लगाया है कि, जो आदमी अपने बच्चों का नहीं हो सकता है वो किसी स्टाफ का क्या होगा। शमास ने आरोप लगाया है कि नवाज़ अपने कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हैं और उनके साथ अभद्रता करते हैं।
शमास ने ट्विटर पर एक कॉल रिकॉर्डिंग शेयर करते हुए लिखा है, 'ये वीडियो होली के गिफ्ट के तौर पर मिला है। रूटीन के मुताबिक नवाजुद्दीन अपने स्टाफ को पीटते रहते हैं। उनका मैनेजर बता रहा है कि उन्होंने एक लड़के को दूसरी बार मारा है। यह एयरपोर्ट और ऑफिस में भी पीट चुका है। इसका वीडियो भी जारी किया जाएगा। महान व्यक्ति।'
Got this video as a gift of #Holi ...As per routine, #NawazuddinSiddiqui beats his staff – his manager is telling that he hit his boy for the second time.
Although this donkey has also been beaten in the airport and office.
Its proper video will be releasedGreat Man… https://t.co/Ztv0WxyGjX pic.twitter.com/CRv4fUNC2H
— Shamaas Nawab Siddiqui (@ShamaasNS) March 7, 2023
इससे पहले एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन के भाई शमास ने एक्टर की शादी और उनकी पर्सनल लाइफ को खुलकर बात की थी और कई गंभीर आरोप लगाए थे। शमास सिद्दीकी ने बताया- आलिया शादी से पहले ही मेरी करीबी दोस्त रही हैं। नवाज और आलिया के बीच शुरुआत से ही काफी दिक्कतें थीं। वहीं उम्र के साथ बर्दाश्त करने का लेवल भी कम होता चला गया। आलिया ने एक महिला होते हुए बहुत कुछ बर्दाश्त किया है। उन्होंने आगे बताया- मैंने तो नवाज के साथ साल 2020 से ही काम करना बंद कर दिया था। कुछ महीने बाद आलिया और उसका मैटर भी लोगों के सामने आ गया। कुछ ऐसे लोगों ने नवाज का साथ देना शुरू कर दिया था जिन्हें देखकर मैंने उसका साथ छोड़ दिया था।