By  
on  

जेल से बाहर आकर शीज़ान खान ने परिवार के साथ मनाई होली, एक तस्वीर में खुश नज़र आ रहा है पूरा परिवार 

अलीबाबा एक्टर शीजान खान को 70 दिन बाद जमानत मिली। वह जेल में कई दिन बिताने के बाद जैसे ही बाहर आए तो उनकी बहनें फलक नाज और शफक नाज उन्हें लेने के लिए पहुंचीं। बहनों ने भाई को गले लगाया और फूट-फूटकर रोने लगी। शीजान खान (Sheezan Mohammed Khan) पर तुनिषा को सुसाइड के उकसाने समेत कई गंभीर आरोप लगे थे। वालिव पुलिस ने 500 पेज की चार्जशीट दाखिल करते हुए शीजान को मुख्य आरोपी बताया था।

अब जेल से बाहर आने के बाद शीजान का परिवार के साथ की पहली तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में पूरा परिवार बेहद खुश नज़र आ रहा है। इस तस्वीर को शीज़ान की बहन ने शेयर किया है। 

शीजान खान की बहन शफक नाज (Shafaq Naaz) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली के मौके पर एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में शीजान खान अपनी बहनों, भाई, मां और पपी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में दिख रहे शीजान खान समेत पूरा परिवार मुस्कुराते हुए पोज दे रहा है। फोटो के साथ शफक नाज ने कैप्शन में लिखा, “शुकरान सुकून. जिस किसी ने भी हमें सपोर्ट किया और हमारे लिए प्रार्थना की, उसका धन्यवाद।”

टीवी एक्टर शीजान खान को वसई कोर्ट ने 1 लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत दी है। साथ ही उन्हें पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा है। 

Recommended