By  
on  

सतीश कौशिक को कार में आया था हार्ट अटैक, गुरुग्राम के अस्पताल में पोस्टमॉर्टेम होगा- आज मुंबई ले जाया जाएगा

अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक का 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेता अनुपम खेर ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए ट्विटर पर लिखा, "45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्ण विराम! आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा!" कौशिक ने 'हम आपके दिल में रहते हैं' और 'तेरे नाम' समेत कई फिल्मों का निर्देशन किया था। जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक सतीश कौशिक अपने किसी परिचित से मिलने गुरुग्राम जा रहे थे, रास्ते में ही उनके सीने में दर्द हुआ और अस्पताल पहुँचने से पहले निधन हो गया। उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था। 

सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को फिलहाल दिल्ली के दीनदयाल हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है। दिन में करीब ग्यारह बजे उनका पोस्टमार्टम शुरू होगा। जिसके बाद शरीर परिजनों को सौंपा जाएगा। इसके बाद उनकी बॉडी को मुंबई ले जाया जाएगा। 

सतीश कौशिक के करीबियों के मुताबिक, पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए मुंबई लाया जाएगा। सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर लिखा- यह सिर्फ दिल को झकझोर देने वाली खबर है कि हमने अपना एक सबसे अच्छा दोस्त खो दिया - एक ऐसा शख्स जो हमेशा बुरे से बुरे संकट में भी हंसता रहा और अपने संकट में किसी के भी साथ खड़ा रहा 'एक महान कलाकार। महान इंसान सबसे बड़ा दोस्त मुझे पता है कि वह हमें इतनी अचानक छोड़ कर चला गया जल्दी। मैं दुखी हूं। शांति।

फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन सुभाष घई ने भी सतीश कौशिक की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ''यह बहुत ही दुखद है कि हमने अपना एक सबसे अच्छा दोस्त डियर सतीश खो दिया - एक ऐसा व्यक्ति जो हमेशा सबसे खराब संकट में भी हंसता रहा और अपने बुरे वक्त में भी सबके साथ खड़ा रहा। एक महान कलाकार, महान इंसान, बेहतरीन दोस्त. हमें इतनी जल्दी इतनी जल्दी छोड़ गए।''

फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम के जरिए सतीश कौशिक श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, ''सतीश जी समझ नहीं आ रहा है कि कैसे कहूं की आपकी बहुत याद आएगी। अच्छे किरदारों के लिए आपकी भूख, कहानियों के लिए आपका जुनून, जिंदगी के लिए आपका प्यार...हमारी फिल्म एक डायरेक्टर की मौत अब फिल्म नहीं रही.. ओम शांति। ''

रितेश देखमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा- विश्वास नहीं होता कि तुम चले गए। तुम्हारी हंसी अब भी मेरे कानों में गूंजती है। एक दयालु और उदार को-स्टार होने के लिए धन्यवाद, एक मूक शिक्षक होने के लिए धन्यवाद। आपको याद किया जाएगा, आपकी विरासत हमारे दिलों में जीवित रहेगी।

Recommended

PeepingMoon Exclusive