पिछले दिनों किंग खान और बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। शाहरुख़ खान के घर के अंदर दो अंजान लोग घुस आए थे, जिन्हें शाहरुख़ की सुरक्षा में जुटे लोगों ने दोनों को धार दबोचा और बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया था। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर मुंबई पुलिस जांच में जुट गयी थी। बांद्रा पुलिस (Bandra Police) ने दोनों लोगों के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 452/34 के तहत मामला दर्ज किया था। पूछताछ में सामने आया है कि दोनों करीब 8 घंटे तक शाहरुख खान के मेकअप रूप में छिपे रहे थे।
पकडे गए दोनों आरोपियों के नाम साहिल सलीम खान और राम सर्राफ कुशवाहा है, जो गुजरात के रहने वाले हैं। दोनों शाहरुख खान के फैन हैं और सिर्फ एक बार पठान से मुलाकात करना चाहते थे। ऐसे में उनकी ये ख्वाहिश हद से आगे बढ़ गई और वो मन्नत में चोरी छिपे घुस गए, जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें पकड़ा और फिर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि दोनों मन्नत की दीवार फांदकर बंग्ले में घुसे थे।
करीब 8 घंटे मेकअप रूप में रहे दोनों आरोपी
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'दोनों आरोपी छिपकर मन्नत में घुसे थे और तीसरे फ्लोर के मेकअप रूप में करीब 8 घंटे तक शाहरुख खान का इंतजार करते रहे। वो करीब तड़के 3 बजे मन्नत में घुसे थे और सुबह साढ़े 10 बजे पकड़े गए।'मन्नत के मैनेजर कोलीन डिसूजा ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि 2 फरवरी को सुबह 11 बजे उनके पास सिक्योरिटी गार्ड का फोन आया कि दो लोग घर में छिपकर घुस गए थे। एफआईआर के मुताबिक हाउसकीपिंग स्टाफ से सतीश ने दोनों को देखा था। एफआईआर में बताया गया, 'सतीश ने दोनों को मेकअप रूप से लॉबी तक लाने का काम किया। वहीं शाहरुख खान, दो अनजान लोगों को देख हैरान रह गए थे। वहीं मन्नत के गार्ड्स ने दोनों को पुलिस के हवाले किया।'