By  
on  

मौत जीवन का अंत करती है… रिश्तो का नहीं- अपने 45 साल पुराने दोस्त सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देते हुए फुट फटकार रोए अनुपम खेर 

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार और निर्देशक सतीश कौशिक के निधन से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है। किसी को यक़ीन नहीं हो रहा है की उनका कैलेंडर इतना जल्दी उन्हें छोड़कर चला गया। सतीश कौशिक के अचानक चले जाने से सबसे ज़्यादा आघात  उनके 45 साल पुराने दोस्त और एक्टर अनुपम खेर अपने आपको संभाल नहीं पा रहे हैं। जब सतीश कौशिक को एम्बुलेंस में रखकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाय जा रहा था तो अनुपम उनके सिधाने बैठे रहे। अपने दोस्त को इस तरह अर्थी पर देखकर खुद को संभाल नहीं पाए और फुट फूटकर रोने लगे। इससे पहले उन्होंने अपने अज़ीज़ दोस्त को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सतीश कौशिक का चंपी करते हुए एक मस्ती भरा वीडियो शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने एक इमोशनल कमेंट भी किया है।

अनुपम और सतीश कौशिक की दोस्ती कैसी थी इसकी गवाही कुछ वीडियो भी दे रहे हैं। जब सतीश कौशिक को दिल्ली से मुंबई लाया जाना था तो सबसे ज़्यादा व्याकुल और परेशान अनुपम ही थे। कभी इस गेट पर जाते कही उस गेट पर। कभी फोन घुमाते तो कभी किसी से जाकर पूछते। और जब सतीश कौशिक को मुंबई उनके घर लाया गया तो उनकी पत्नी और बेटी को देखते हुए वो अपने आप को संभाले रहे। लेकिन जैसे ही सतीश कौशिक को अंतिम विदाई के लिए ले जाय जाने लगा  अनुपम खुद को संभाल नहीं पाए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में अनुपम खेर रोते हुए और अपने आंसू पोछते हुए दिखाई दे रहे हैं। कभी वो खुद का असून पोछते तो कभी सामने अर्थी पर निर्जीव सोए हुए अपनी दोस्त का चेहरा देखते। 

अनुपम खेर और सतीश कौशिक की 45 साल पुरानी दोस्ती थी। दोनों ने साथ में सुख-दुख से भरे दिन और हर तरह के उतार-चढ़ाव देखे। लेकिन अनुपम को कहां पता था कि उनका यारा उन्हें अचानक ही अकेला छोड़कर चला जाएगा। सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देते वक्त अनुपम खेर बुरी तरह रो पड़े। वह वर्सोवा स्थित श्मशान घाट तक उसी एम्बुलेंस में गए, जिसमें दोस्त सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर था। वह कभी एकटक सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को निहारते तो कभी उनके शरीर पर पड़ी मालाओं को ठीक करने लगते।

Recommended

PeepingMoon Exclusive