बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार और निर्देशक सतीश कौशिक के निधन से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है। उनकी मौत जिन परिस्थितियों में हुई थी इसकी भी जाँच जारी है। सतीश कौशिक का निधन 8 मार्च को देर रात गुरुग्राम में हार्ट अटैक से हुआ था जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने दीन दयाल अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम कराया था। अब इस मामले में चौंकाने वाला नया खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सतीश कौशिक की मौत संदिग्ध परिस्थितों में हुई है फिलहाल इसकी जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक जिस पार्टी में सतीश थे, वहां एक वांटेड बिजनेसमैन भी मौजूद था। पुलिस ने मेहमानों की लिस्ट खंगाली, जिसमें एक उद्योगपति का नाम सामने आया है, जिसपर कई केस दर्ज हैं।
दिल्ली पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। होली वाले दिन (जिस दिन सतीश कौशिक की मौत हुई) वह दिल्ली में थे और एक फार्महाउस में पार्टी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने वहां से कुछ दवाएं बरामद की है। सूत्रों के मुताबिक ये पार्टी एक बड़े उद्योगपति ने रखी थी, जिसपर खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब दिल्ली पुलिस की मानें तो जिस फार्म हॉउस पर सतीश कौशिक रुके थे वो भी संदेह के घेरे में है। एक रात पहले जिस पार्टी में सतीश कौशिक शामिल हुए थे वहां कई संदेहास्पद लोग भी मौजूद थे। इतना ही नहीं मामले की तफ्तीश कर रही दिल्ली पुलिस की टीम ने फार्म हाउस में जाकर जांच की तो पुलिस को कुछ 'आपत्तिजनक दवाईयां' बरामद हुईं। इसके बाद पुलिस सतीश कौशिक की डिटेल पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है। इसी के बाद ही सारी तस्वीर साफ हो पाएगी।
इसी के साथ बता दें कि पुलिस ने होली की पार्टी में आये मेहमानों की लिस्ट भी तैयार की है जो उस वक़्त फार्महाउस में मौजूद थे। पुलिस उस उद्योगपति से भी पूछताछ करना चाहती है जो सतीश कौशिक की मौत के बाद से फ़रार हैं।