By  
on  

Naatu Naatu ने लगाई स्टेज पर आग, परफॉर्मेंस को मिला स्टैंडिंग ओविएशन- नाटू-नाटू' के लिए एमएम कीरवानी ने जीता ऑस्कर

95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की धमाकेदार शुरुआत हुई। इस इवेंट में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है तो वहीँ अब बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड RRR के गाने नाटू नाटू ने जीतकर एक और बड़ा इतिहास रच दिया है। भारत को पहली बार अकादमी अवॉर्ड्स में एक साथ तीन नॉमिनेशन मिले हैं और सबकी नजरें आरआरआर पर टिकीं थीं। इस साल का ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भारत की तीन फिल्मों को अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' को 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग', 'ऑल दैट ब्रीथ्स इज इन रनिंग' को 'डॉक्यूमेंट्री फीचर' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को 'डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट' कैटेगरी में नामांकन हासिल की थी।

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने 'नातू नातू' को ऑस्कर 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। अवॉर्ड नाइट में स्टेज पर 'नातू नातू' के सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने लाइव परफॉर्मेंस दी और इस दौरान स्टेज पर जबरदस्त डांस भी हुआ। स्टेडियम में मौजूद सभी लोग 'नातू नातू' की धुन पर थिरकते दिखे और गाने को स्टैंडिंग ओविएशन भी मिला। 

बतौर प्रेसेंटर ऑस्कर अवॉर्ड में पहुंची दीपिका पादुकोण भी इस दौरान चीयर करती दिखीं. इस गाने की परफॉर्मेंस को स्टेज पर दीपिका पादुकोण ने अनाउंस किया और वो इसे चीयर करती दिखीं। उन्होंने आर्टिस्ट्स को स्टेज पर बुलाते हुए कहा, एक कैची कोरस, इलेक्ट्रीफाइंग बीट्स और किलर डांस मूव्स के कॉम्बीनेशन ने इसे ग्लोबल सेंसेशन बना दिया। फिल्म आरआरआर में ये गाना एक बेहद खास सीन के दौरान प्ले किया गया है। तेलुगु में गाए जाने और फिल्म के एंटी कोलोनियन थीम को दिखाती है। यह भी पूरी तरह से धमाकेदार है. क्या आप नाटू को जानते हैं? आप जानने वाले हैं"। 

Recommended