बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में रोज़ नए तथ्य सामने आ रहे हैं। जिसकी जांच दिल्ली पुलिस करने में जुटी है। सतीश कौशिक का 9 मार्च को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वहीं अब सतीश कौशिक के मौत मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। जिसमें दिल्ली के बिजनेसमैन विकास मालू (Vikas Malu) की पत्नी सान्वी ने अपने पति पर संगीन आरोप लगाए हैं। महिला ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) आयुक्त के कार्यालय में एक शिकायत पत्र में यह दावा किया है कि सतीश कौशिक की हत्या हुई है। अब इस मामले में सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक सामने आई हैं और उन्होंने विकास मालू का सीधा बचाव किया है।
ऐक्टर-निर्देशक सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक ने उद्योगपति विकास मालू पर उनकी पत्नी सान्वी द्वारा लगाए गए सतीश की हत्या के आरोपों को 'बिल्कुल गलत' बताया है। उन्होंने कहा, "सान्वी अपने पति से अलग हो गई हैं...शायद उन्हें लगा होगा कि ऐसा बोलकर...मालू जी को फंसा लूं।" बकौल शशि, सतीश-मालू के बीच ₹15 करोड़ का कोई लेनदेन नहीं हुआ।
एक टीवी चैनल से बात करते हुए सतीश कौशिक पत्नी शशि ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। शशि कौशिक ने कहा कि उनके पति होली प्रोग्राम में शामिल होने दिल्ली आए थे। उनके और विकास के बीच अच्छे संबंध थे, ऐसे में दोनों में लड़ाई की बात गलत है। उन्होंने ये भी कहा कि विकास काफी अमीर आदमी हैं, इसलिए ऐसी स्थिति नहीं आई कि उनको सतीश से पैसे लेने पड़ें। सान्वी के आरोप निराधार हैं। इसके अलावा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी ये पुष्टि हुई है कि उनकी नशों में 98 प्रतिशत ब्लॉकेज था। साथ ही ब्लड सैंपल में कोई ड्रग्स नहीं मिला।
शशि कौशिक ने सान्वी मालू के आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा है कि, सान्वी मालू कि मनगढंत कहानियां बना रहीं हैं। शशि ने उनकी मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने सब कुछ वेरिफाई कर लिया है, लेकिन वो समझ नहीं पा रहीं कि सान्वी ऐसा आरोप क्यों लगा रहीं। वो उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहीं। उनका कुछ एजेंडा है, वो अपने पति से पैसे लेना चाहती हैं। जिस वजह से वो सतीश को इसमें शामिल कर रहीं। उन्होंने सान्वी से अपील करते हुए कहा कि वो ऐसा खेल ना खेलें। उन्होंने जो शिकायत दर्ज करवाई हैं, उसे वापस ले लें।