By  
on  

सतीश कौशिक केस : हत्या का आरोप लगाने वाली सान्वी मालू ने कहा जब तक जांच अधिकारी नहीं बदलता, सहयोग नहीं करूंगी

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक की मौत से इंडस्ट्री सदमे में हैं। प्रारंभिक जांच में उनकी मौत प्राकृतिक लग रही थी, लेकिन हाल ही में इस केस में नया मोड़ आया। एक बड़े बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी सान्वी ने दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखा। उन्होंने दावा किया कि सतीश कौशिक की मौत एक हत्या है, जिसे विकास मालू ने अंजाम दिया। इसके पीछे 15 करोड़ रुपये का लेन-देन है। सान्वी मालू के इस आरोप को दिल्ली पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अब दिल्ली पुलिस आरोप लगाने वाली सान्वी मालू का बयान दर्ज करना चाहती है लेकिन उन्होंने सहयोग करने से इंकार कर दिया है। 

विकास मालू की पत्नी सान्वी ने कहा है कि वह सतीश कौशिक की मौत मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर को बदले जाने तक इसमें सहयोग नहीं करेंगी। उनके वकील के मुताबिक, सान्वी द्वारा विकास पर रेप का आरोप लगाने पर इसी इंस्पेक्टर ने जांच की थी और सबूतों से छेड़छाड़ को लेकर उसे जांच से हटाया गया था।

विकास मालू की पत्नी का बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस ने उससे संपर्क किया था लेकिन उसने अब तक अपना बयान दर्ज नहीं करवाया है। दिल्ली पुलिस ने विकास मालू की पत्नी को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस दिया है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस विकास मालू की पत्नी का बयान दर्ज करने के बाद दोबारा विकास मालू का बयान दर्ज कर सकती है। सतीश कौशिक की मौत के मामले में सतीश कौशिक के PA, फार्म हाउस के मालिक, गार्ड, फार्म हाउस में उस दौरान मौजूद गेस्ट समेत कुल मिलाकर अब तक 20 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

Recommended

PeepingMoon Exclusive