By  
on  

शाहरुख़ खान को था शक कपिल शर्मा लेते हैं ड्रग्स, अपनी कार में बुलाकर पठान ने लगाईं थी खूब क्लास 

'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' के होस्ट मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ज्विगाटो (Zwigato)' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म से कपिल शर्मा काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। हमेशा लोगों को हंसाने वाले कपिल शर्मा के मुताबिक जो लोग सबसे अधिक मुस्कुराते हैं, वे सबसे दुखी होते हैं। कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में अपनी ज़िन्दगी से जुड़ा खुलासा किया है कि कॉमेडियन की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब वो डिप्रेशन में थे और वह आत्महत्या करने के बारे में सोच रहे थे। इतना ही नहीं एक बार तो उन्होंने शाहरुख़ खान का शूट कैंसल कर दिया था और खान साहब को ये शक हो गया था की वो ड्रग्स लेते हैं। इसी से जुड़ा पूरा किस्सा कपिल ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है। 

कपिल ने बताया की जब वो अपनी ज़िन्दगी के बुरे दौर से गुज़र रहे थे तो उन्हें कुछ समझ नहीं आता था। वो डिप्रेशन में थे जिसका असर उनके काम पर पड़ता था। लोग कहने लगे थे की वो बड़े स्टार हो गए हैं और कई बड़े स्टार्स को अपने सेट पर बुलाकर शूटिंग तक कैंसिल कर देते थे। लेकिन ये सच है की शूट कैंसिल हो रहे थे जिसकी वजह से वो खुद भी तंग आ गए थे। जो सेलेब्स गुसेट आते उन्हें मेरे बारे में जब पता चला तो उन्होंने मेरी हालत समझी,  कपिल ने कहा- सच कहूं तो कभी मुझसे कोई नाराज नहीं हुआ। कभी सेलेब्स को इंतजार नहीं करना पड़ा। 

कपिल ने बताया कि मेरे शो का फॉर्मेट ऐसा है मैं चाहकर भी लेट नहीं हो सकता। 2 बजे रोल करना है तो 4 घंटे पहले मुझे स्टैंडअप या रिहर्सल करना होता है। ऐसा होता था कि मैं पहुंच जाता था। जैसे जैसे पता चलता था कि 1 बजे शाहरुख आने वाले हैं तो मेरी एंग्जाइटी बढ़ जाती थी। मैं सेट से पौने 1 बजे निकल जाता था। सोचता था कि मुझसे नहीं होगा।  ऐसा होता था कि मेरा मन नहीं कर रहा, लेकिन लोग इसे नहीं समझ रहे।  उस फेज के दौरान मुझे लगा मेरा मन नहीं है तो क्यों मुझसे काम करवा रहे हो।  

कपिल कहते हैं- जब शाहरुख भाई के साथ शूट कैंसिल हुआ, मुझे गिल्ट तो होता ही था। अगले दिन आप और ज्यादा डिप्रेशन में रहते हो।  शूट कैंसिल होने के 3-4 दिन बाद वो आए, वे फिल्म सिटी में कहीं और शूट करने आए थे। मुझसे खासतौर पर मिलने आए थे। शायद बतौर आर्टिस्ट उन्होंने मुझे समझा, उन्होंने एक घंटा मुझे अपनी गाड़ी में बैठा लिया, मेरे साथ बातें करने लगे। मुझे पूछा- क्या ड्रग्स लेने लगा है? मैंने कहा- नहीं भाई, ड्रग्स तो कभी नहीं लिया। मैंने बताया कि ये फेज शुरू हो गया है काम करने का मन नहीं करता। उन्होंने अच्छी बातें समझाईं। लेकिन उस फेज में आप किसी के समझाने से नहीं समझते, चीजों को समझने में जितना टाइम लगता है उतना लगा ही। मैंने भी पहली बार डिप्रेशन फेस किया था। 

अपनी आने वाली फिल्म Zwigato के प्रचार के दौरान कपिल ने उन लोगों को कुछ सलाह दी है, जो अपने जीवन में उदास या अकेलापन महसूस कर रहे हैं। कपिल ने 'आजतक' से कहा, ''एक पब्लिक फिगर के तौर पर करोड़ों लोग आपको जानते हैं। आप उनका मनोरंजन करते हैं, लेकिन जब आप घर आते हैं तो आप अकेले होते हैं। आप सामान्य जीवन जीने की स्थिति में भी नहीं होते हैं। जैसे बाहर जाकर समुद्र तट पर बैठना या मुंबई की सड़कों पर घूमना इत्यादी...। आप दो कमरे के फ्लैट में रहते हैं और जब शाम को बाहर अंधेरा हो जाता है, तो मैं यह नहीं बता सकता कि उस स्थिति में कितना बुरा लग रहा होता है।"

Recommended

PeepingMoon Exclusive