संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'पद्मावत' में महारानी पद्मावती की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के डांस ‘घूमर’ में बड़ा बदलाव किया गया है. इस पर नौ घंटे की बहस के बाद फैसला लिया जा सका. ये बदलाव के लिए फिल्म को आसानी से एडिट करना भी संभव नहीं था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'घूमर' गाने के जिन हिस्सों में दीपिका की कमर दिख रही है उसे कम्पयूटर ग्राफिक्स के जरिए छिपाया गया है. इन सीन को महारानी पद्मावती की छवि के विपरीत पाया गया है, जिसके बाद इस गाने में जरूरी बदलाव करने की बात कही गई थी.
सूत्रों का कहना है कि इस बदलाव के लिए स्क्रीनिंग के बाद बहस शाम 5 बजे से शुरू हई और रात दो बजे तक चली. सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी वहां मौजूद थे और बड़े इतिहासकार भी इस स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. बोर्ड के सदस्यों को इस फिल्म की कहानी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं दिखा, उन्होंने केवल कुछ छोटे बदलाव करने की सलाह दी. बता दें कि फिल्म में पद्मावती के किरदार के इस डांस पर करणी सेना और शाही परिवार सवाल उठा चुका है. उनका कहना है कि राजपूत स्त्रियां इस तरह नृत्य नहीं करती हैं.