डांसर और कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान (Dancer and Choreographer Salman Yusuff Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल सलमान यूसुफ खान ने अपनी आप बीती बताते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें सलमान यूसुफ खान बता रहे हैं कि बेंगलुरु हवाई अड्डे (Bengaluru airport) पर उन्हें कन्नड़ (Kannada) में बात न करने पर किस तरह से परेशान किया गया। इंस्टाग्राम वीडियो के कैप्शन में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (kempegowda international airport) को टैग करते हुए सलमान यूसुफ खान ने लिखा, "दुबई जाते वक्त मैं इस इमिग्रेशन ऑफिसर (immigration officer) से मिलता हूं, जो मुझसे कन्नड़ में बात करता है और मैं अपनी टूटी-फूटी कन्नड़ में उसे ये बताने की कोशिश करता हूं कि मैं भाषा समझता हूं, लेकिन बोल नहीं सकता।" फिर भी वो कन्नड़ में ही बोलता है और मुझे मेरा पासपोर्ट दिखाते हुए ये कहने की कोशिश करता है कि आप और आपके पिता बैंगलोर में पैदा हुए हैं और आप कन्नड़ नहीं बोल सकते। इसलिए मैं आप पर शक कर सकता हूं।
View this post on Instagram
सलमान ने आगे लिखा कि, "इस पर मुझे गुस्सा आ जाता है और मैं उन्हें जवाब देते हुए कहता हूं कि आप किस वजह से मुझ पर शक कर सकते हैं..मेरी मातृभाषा हिंदी है और वो मैं बोल सकता हूं। पीएम को भी कन्नड़ भाषा नहीं आती है। सलमान ने ये भी बताया कि जब वो इस मामले की शिकायत करने के लिए एयरपोर्ट पर गए तो उन्हें किसी तरह की सहायता नहीं मिली। बल्कि उनसे कहा गया कि आपको ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवानी होगी। आपको बता दें कि सलमान युसूफ ने 'डांस इंडिया डांस' (Dance India Dance) का पहला सीजन जीता था। इसके बाद वे रेमो डिसूजा की फिल्म 'एबीसीडी' में भी नज़र आए। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड वरुण धवन ( Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' (Street Dancer 3D) में भी कमा किया है।