By  
on  

दो बार ऑस्कर जीतने वाले ए. आर. रहमान ने कहा Oscar के लिए हमारे देश की ओर से भेजी जा रही हैं गलत फिल्में, नहीं तो आज कुछ अलग होता 

इस बार ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 2023 में दुनिया ने भारत का झंडा लहराता देखा। भारतीय फिल्मों ने इस बार के ऑस्कर में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है।  आरआरआर के गाने 'नाटू-नाटू' और 'द एलिफेंट व्हिसपरर्स' ने ऑस्कर अवॉर्ड का खिताब जीतकर देश का नाम पूरी दुनिया में एक बार फिर रोशन कर दिया है। लेकिन इसे लेकर देश के सर्वश्रेष्ठ संगीतकारों में से एक ए. आर. रहमान ने अपनी अलग राय राखी है। दो ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके एआर रहमान का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ऑस्कर के लिए भारत से गलत फिल्म भेजी जा रही हैं। 

एक इंटरवियु में ए.आर.रहमान ने संगीत के दिग्गज एल सुब्रमण्यम के साथ बातचीत में कहा,”कभी-कभी मैं देखता हूं कि हमारी फिल्में ऑस्कर तक जाती हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं मिल पाता। ऑस्कर के लिए गलत फिल्में भेजी जा रही हैं।” रहमान और सुब्रमण्यम के बीच बातचीत का एक वीडियो बुधवार शाम एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। 

ऑस्कर में भेजी जा रहीं गलत फिल्में

एआर रहमान ने कहा कि, कभी-कभी मैं देखता हूं कि हमारी फिल्में ऑस्कर तक जाती है, लेकिन अवॉर्ड नहीं मिलते। ऑस्कर के लिए गलत फिल्में भेजी जा रही हैं। मुझे लगता है कि ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. हमें दूसरे व्यक्ति के नजरिये से सोचना होगा। यहां क्या हो रहा है यह देखने के लिए मुझे पश्चिमी देश की तरह सोचना होता है। हमें अपनी जगह रहकर अपने तरीके से ही सोचना चाहिए. बता दें कि ये पुराना इंटरव्यू है जिसे जनवरी में शूट किया गया है। 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive