By  
on  

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बाद अब सलमान खान को Email से भेजी गयी है धमकी, लिखा- अब देंगे झटका, जांच में जुटी मुंबई पुलिस 

जेल में बंद एक गैंगस्टर द्वारा टीवी पर खुलेआम बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को दी गयी धमकी के बाद अब उन्हें फिर जान से मारने की धमकी दी गयी और इस बार उन्हें थी धमकी भरा ई मेल भेजा गया है। ई मेल से मिली धमकी के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गयी है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और मोहित गर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 

मुंबई पुलिस सूत्रों की मानें तो बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्ननोई और गोल्डी बरार के नाम पर मोहित गर्ग की आईडी से धमकी भरा मेल भेजा गया है। सलमान खान की टीम को जो ई मेल गया है उसमें लिखा गया है कि, ''तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है। लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा, अब तक तो तुम लोगों ने नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना। फेस टू फेस बात करनी हो वो बता देना। इस बार समय रहते सूचित कर दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा''। 

लॉरेंस बिश्नोई ने एक न्यूज़ चैनल के साथ इंटरवियु में कहा था कि वो सलमान खान को पैसे के लिए नहीं मकसद के लिए मारेंगे। उसने कहा कि सलमान ने काले हिरण के शिकार के मामले में हमारे समाज से माफी नहीं मांगी तो उसका ठोस जवाब मिलेगा।

लॉरेंस ने इसका जवाब उस सवाल के जवाब में दिया था जब उससे पुछा गया था कि क्या सलमान को वो शोहरत के लिए मारना चाहता है, तो उसने जवाब दिया कि नाम बड़ा करने के लिए ही मारना होता तो शाहरुख खान को मार देते। उसने कहा कि जुहू बीच पर कम लोग नहीं घूमते हैं, किसी को भी उठा लेते। सलमान ने ठीक नहीं किया है, उसने हमारे समाज को नीचा दिखाया है। सलमान को धमकी वाली चिट्ठी भेजने पर पूछे गए सवाल के जवाब में उसने कहा कि मैंने कोई चिट्ठी नहीं भेजी है।

लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को चेतावनी देते हुए कहा, "काले हिरण के शिकार के मामले में हमारे समाज के सामने माफी मांग लें, नहीं तो उसका भी ठोस जवाब दिया जाएगा। उन्होंने हमारे समाज से अब तक माफी नहीं मांगी है। अगर हमारा समाज माफ कर देता है तो फिर हमारा कोई लेना-देना नहीं है। बीकानेर से आगे हमारा मंदिर पड़ता है। वहां पर वह आकर माफी मांगे।"

धमकी देते हुए लॉरेंस ने आगे कहा, "मेरे मन में सलमान के लिए बचपन से गुस्सा है। हमारे इलाके में हम हरे पेड़ तक नहीं कटने देते और इसने तो जीव की हत्या की है। जिस एरिया में सबसे ज्यादा बिश्नोई कम्युनिटी के लोग हैं वहां आकर काले हिरण का शिकार किया। कभी न कभी हम उनका अहंकार तोड़ देंगे। सलमान ने हमारे समाज के लोगों को पैसे भी ऑफर किए थे। हम सलमान खान को शोहरत के लिए नहीं बल्कि मकसद के लिए मारेंगे।"
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive