By  
on  

"भगवान के बंदे" हैं सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट के 1BHK में जीते हैं साधारण जिंदगी जीते हैं, आप कभी भी कॉल कीजिये वो आपकी मदद करेंगे - Mukesh Chhabra

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का परिवार बी-टाउन के सबसे चर्चित खानदान में से एक है। सलमान अपनी फैमिली को मिनी इंडिया मानते हैं। दरअसल, वे ऐसा इसलिए कहते हैं, क्योंकि उनके परिवार में हिंदू, मुस्लिम और क्रिश्चियन सभी धर्मों के लोग हैं और सभी एक ही छत के नीचे रहते हैं। उनके पिता मुस्लिम हैं तो मां हिंदू। वहीं, दूसरी मां हेलन क्रिश्चियन तो छोटे भाई अरबाज की पत्नी मलाइका और सोहेल खान की पत्नी सीमा पंजाबी हैं। खुद की जाति इंडियन बताते हैं सलमान... लेकिन आज पहली बार खुद सलमान की ज़िन्दगी से जुडी एक बड़ी बात दुनिया के सामने आई है। 

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने पहली बार सलमान खान की निजी ज़िन्दगी से जुडी जानकारी दुनिया से शेयर की है। मुकेश ने खुलासा किया है है कि सलमान खान 1BHK फ्लैट में रहते हैं और साधारण जिंदगी जीते हैं। उन्होंने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में यह बातें कही है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें लोग गलत क्यों समझते हैं। मुकेश छाबड़ा ने इस बारे में भी बताया कि सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट में 1 बीएचके में रहते हैं और वह कोई भी लग्जरी आइटम नहीं रखते हैं। 

बॉलीवुड के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छबड़ा ने हाल में ही रणवीर अल्लाहबादिया के पोडकास्ट में सलमान से जुडी कई बातें उनके फैंस के सामने रखी है। जिसके बार में बहुत कम लोग जानते है। मुकेश ने बताया कि, सलमान खान एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा सबके लिए अवेलेबल रहते हैं। वह ईमानदार हैं और लोग ईमानदारी को गलत समझते हैं। यही प्रॉब्लम है जब आप ईमानदारी से कुछ कहते हैं तो लोग इसे बहुत अलग तरीके से लेते हैं। 

सलमान खुद बहुत बड़े स्टार हैं लेकिन वो की सादगी भरी जिंदगी से जीते हैं। मुकेश ने बताया बहुत कम लोग जानते हैं कि सलमान खान जहां रहते हैं  वह रियल में एक 1बीएचके अपार्टमेंट है। इसमें एक सोफा, एक डाइनिंग टेबल, एक छोटा सा एरिया है जहां वह लोगों से बात करते हैं। एक छोटा सा जिम और एक कमरा है। ये सलमान खान हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े स्टार हैं। वह एक बेहद सिंपल लाइफ जीते हैं। उन्हें फैंसी ब्रांड पसंद नहीं हैं। वह सब कुछ खाएंगे, वह एक नॉर्मल लाइफ जीते हैं। यह उनकी आर्टिस्टिक प्रोसेस नहीं है। वह ऐसे ही हैं। मुकेश ने कहा कि वह उनके साथ 15 साल से बातचीत कर रहे हैं और वे कभी नहीं बदले हैं। 

मुकेश ने अपनों के लिए सलमान की लॉयलटी की भी जमकर सराहना की। मुकेश ने कहा, "अगर आप उन्हें रात के तीन बजे फोन करेंगे तो वह जवाब देंगे। मैंने सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘ट्यूबलाइट’ के लिए कास्टिंग की थी। सलमान खान को "भगवान का बंदा" कहते हुए मुकेश ने कहा, "हर किसी को इतना प्यार नहीं मिलता। जैसा कि वे कहते हैं, भगवान के अपने चुने हुए हैं, और सलमान उनमें से एक हैं। उन्हें बहुत प्यार मिलता है। बच्चों से लेकर युवा और  दादा-दादी तक। हर कोई सलमान खान को प्यार करता है। "

Recommended