बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में दरार आ चुकी है। एक्टर की पत्नी ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आलिया ने कहा कि नवाजुद्दीन ने उन्हें और उनके बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया है। आज वो पैसों पैसों के लिए मौहताज हो गयी हैं। इन सब आरोपों के बीच अब खुद आलिया सिद्दीकी पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। आलिया की दोस्त मंजू गढ़वाल ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। आलिया की करीबी दोस्त मंजू गंढ़वाल ने उनपर लाखों रुपये लेने और उन्हें न लौटाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं ये मामला अब कोर्ट तक पहुंच गया है।
मंजू गढ़वाल ने आलिया सिद्दीकी पर आरोप लगाया है कि, उन्होंने चार साल पहली अपने माता पिता से फिल्म बनाने के लिए 50 लाख रुपये कर्जा लिया था। और ये पैसे उन्होंने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कि पत्नी आलिया को दिए थे। लेकिन इतने साल बीत जाने के बाद भी उन्होंने वह रकम नहीं लौटाई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि आलिया को फिल्म प्रोडक्शन के लिए पैसों की जरूरत थी, उस वक्त उनके परिवार ने मदद की। लेकिन आलिया ने उस रकम में से साढ़े 27 लाख वापस किए और बाकी के अब भी बाकी हैं। इसके अलावा मंजू ने कहा कि आलिया ने उस फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के भी 7 लाख रुपये नहीं दिए हैं।
मंजू ने बताया कि आलिया ने फिल्म रिलीज कस पहले उन्हें चेक दिए थे, लेकिन वह बाउंस हो गए। आलिया ने 14 फरवरी 2023 तक उन्हें सारे पैसे लौटाने का वादा किया था, लेकिन अब तक उनकी तरफ से पैसा नहीं दिया गया है। मंजू का कहना है कि अब मामला कोर्ट में है और अब आलिया को डिमांड नोटिस भेजा गया है। हालांकि आलिया के वकील ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि इस वक्त आलिया की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जैसे ही उनके पास पैसे होंगे, वह मंजू को लौटा देंगी।
पिछले दिनों आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप लगाया कि आधी रात को नवाज ने बच्चों सहित उन्हें घर से निकाल दिया था। आलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि नवाज ने गार्ड्स की मदद से उन्हें घर में घुसने नहीं दिया।
आलिया के मुताबिक, वर्सोवा पुलिस स्टेशन से लौटने के बाद उन्हें घर के अंदर नहीं जाने दिया गया। आलिया का कहना है कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि एक बाप अपने बच्चों के साथ ऐसा कर सकता है।